Dinesh Karthik On MS Dhoni vs Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले गए टेस्ट के जरिए फॉर्मेट में कार एक्सीडेंट के बाद से वापसी की. वापसी करते ही पंत ने शानदार शतक जड़ दिया. पंत की गैरमौजूदगी में खासकर भारतीय टेस्ट टीम अधूरी-अधूरी सी लग रही थी, जो अब कहीं ना पूरी दिख रही है. बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले गए टेस्ट में शतक लगाने के बाद से ही पंत चर्चा का विषय बन गए. अब दिनेश कार्तिक ने पंत और एमएस धोनी की तुलना पर बड़ा बयान दिया. 


कार्तिक ने ऋषभ पंत और एमएस धोनी की तुलना पर कहा कि सिर्फ 34 टेस्ट खेलने वाले को महान कहना ठीक नहीं. 'क्रिकबज' पर बात करते हुए कार्तिक ने कहा कि पंत और धोनी की तुलना अस्वीकार्य है. 


कार्तिक ने कहा, "यह कहना अस्वीकार्य है कि उन्होंने सिर्फ 34 टेस्ट खेले और भारत के महान विकेटकीपर हैं. वक्त लेते हैं, नतीजे पर नहीं पहुंचते हैं, लेकिन जाहिर तौर पर वह भारत के महान विकेटकीपर के रूप में खत्म करेंगे."


कार्तिक ने आगे कहा, "विकेटकीपर के रूप में धोनी को कम नहीं आंकिए. उन्होंने सिर्फ शानदार कीपिंग ही नहीं की, बल्कि जब भारत के लिए बहुत मायने रखता था, तब उन्होंने बैटिंग की और रन बनाए लेकिन साथ ही भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मेस दिलाई जो नंबर वन बन रही है. इसलिए जब आप किसी खिलाड़ी के बारे में बात करते हैं तो आपको यह सब अहमियत देनी होगी."


अब तक ऐसा रहा पंत का करियर 


बता दें कि पंत ने अब तक अपने करियर में 34 टेस्ट खेल लिए हैं. इन मैचों की 58  पारियों में उन्होंने 44.79 की औसत से 2419 रन बनाए लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 11 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें हाई स्कोर 159* रनों का रहा. मौजूदा वक्त में पंत भारतीय टेस्ट टीम के मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: वही रनअप, वही एक्शन...दुनिया को मिला दूसरा शोएब अख्तर? पाकिस्तानी दिग्गज ने खुद शेयर की वीडियो