IPL 2024: 'वह गाली देते हैं, फैमली तक को नहीं छोड़ते...', जानिए क्यों छलका दिनेश कार्तिक का दर्द
RCB: दिनेश कार्तिक ने कहा कि अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन खराब होता है तो फैंस महज खिलाड़ी को ही नहीं, बल्कि खिलाड़ियों की फैमली तक को घसीट लेते हैं, फैमली तक को गाली देते हैं.
![IPL 2024: 'वह गाली देते हैं, फैमली तक को नहीं छोड़ते...', जानिए क्यों छलका दिनेश कार्तिक का दर्द Dinesh Karthik Statement On Ugly Side Of RCB Fans Silently Abuse Dms IPL 2024 Latest Sports News IPL 2024: 'वह गाली देते हैं, फैमली तक को नहीं छोड़ते...', जानिए क्यों छलका दिनेश कार्तिक का दर्द](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/9997b702d17380691edac3f71276d8e61712653250905428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dinesh Karthik On RCB Fans: आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. अब तक इस टीम को 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन महज 1 जीत नसीब हुई है. इस वक्त रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 5 मैचों में 2 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर काबिज है. वहीं, इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने आरसीबी फैंस पर बड़ा बयान दिया है. दिनेश कार्तिक ने कहा कि आरसीबी के फैंस वफादार हैं, फैमली की तरह हैं, लेकिन यह अच्छा होने के साथ बुरा भी है.
'आरसीबी फैंस मुझे हर दिन सोशल मीडिया पर गाली देते हैं...'
दिनेश कार्तिक ने कहा कि अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन खराब होता है तो फैंस महज खिलाड़ी को ही नहीं, बल्कि खिलाड़ियों की फैमली तक को घसीट लेते हैं, फैमली तक को गाली देते हैं. उन्होंने कहा कि आरसीबी फैंस मुझे हर दिन सोशल मीडिया पर गाली देते हैं, अगर मेरा प्रदर्शन खराब रहता है. इसके अलावा फैंस मेरी फैमली तक को भला-बुरा कहने से नहीं चूकते हैं, लेकिन फैंस बाहरी दुनिया में हमेशा हमारा साथ देते हैं.
इन आईपीएल टीमों का हिस्सा रह चुके हैं दिनेश कार्तिक...
बताते चलें कि अब तक दिनेश कार्तिक आईपीएल में 6 टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. आईपीएल 2008 में दिनेश कार्तिक दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा थे. इसके बाद मुंबई इंडियंस के लिए खेले. साथ ही दिनेश कार्तिक कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स और गुजरात लॉयंस का हिस्सा रह चुके हैं. इस वक्त वह फाफ डु प्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं. हालांकि, इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. वहीं, दिनेश कार्तिक अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: ऑरेंज कैप विराट के सिर पर बरकरार, पर्पल के लिए मची होड़, चहल से आगे निकला यह गेंदबाज़
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)