Dinesh Karthik On RCB Fans: आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. अब तक इस टीम को 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन महज 1 जीत नसीब हुई है. इस वक्त रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 5 मैचों में 2 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर काबिज है. वहीं, इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने आरसीबी फैंस पर बड़ा बयान दिया है. दिनेश कार्तिक ने कहा कि आरसीबी के फैंस वफादार हैं, फैमली की तरह हैं, लेकिन यह अच्छा होने के साथ बुरा भी है.


'आरसीबी फैंस मुझे हर दिन सोशल मीडिया पर गाली देते हैं...'


दिनेश कार्तिक ने कहा कि अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन खराब होता है तो फैंस महज खिलाड़ी को ही नहीं, बल्कि खिलाड़ियों की फैमली तक को घसीट लेते हैं, फैमली तक को गाली देते हैं. उन्होंने कहा कि आरसीबी फैंस मुझे हर दिन सोशल मीडिया पर गाली देते हैं, अगर मेरा प्रदर्शन खराब रहता है. इसके अलावा फैंस मेरी फैमली तक को भला-बुरा कहने से नहीं चूकते हैं, लेकिन फैंस बाहरी दुनिया में हमेशा हमारा साथ देते हैं.


इन आईपीएल टीमों का हिस्सा रह चुके हैं दिनेश कार्तिक...


बताते चलें कि अब तक दिनेश कार्तिक आईपीएल में 6 टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. आईपीएल 2008 में दिनेश कार्तिक दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा थे. इसके बाद मुंबई इंडियंस के लिए खेले. साथ ही दिनेश कार्तिक कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स और गुजरात लॉयंस का हिस्सा रह चुके हैं. इस वक्त वह फाफ डु प्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं. हालांकि, इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. वहीं, दिनेश कार्तिक अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


'T20 World Cup में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ओपनिंग करें...', पढ़ें ब्रायन लारा ने क्यों कही ये बात


IPL 2024: ऑरेंज कैप विराट के सिर पर बरकरार, पर्पल के लिए मची होड़, चहल से आगे निकला यह गेंदबाज़