T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में हुई टी20 सीरीज के जरिए दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया में सफल वापसी की है. आईपीएल के प्रदर्शन को देखते हुए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को इस सीरीज में फिनिशर का रोल मिला था जिसे उन्होंने बखूबी निभाया. माना जा रहा है कि इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए दिनेश कार्तिक की टीम इंडिया में जगह तय है. लेकिन कार्तिक की इस परफॉर्मेंस ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए मुश्किल बढ़ा दी है.


ऋषभ पंत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया था. ऋषभ पंत ने ना सिर्फ सीरीज के पहले दो मैच गंवाए बल्कि उनका बल्ला भी नाकाम रहा. इसी वजह से ऋषभ पंत की टीम इंडिया में जगह सवालों के घेरे में आ गई है.


ऋषभ पंत हालांकि टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया नंबर वन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. लेकिन टी20 फॉर्मेट में उनके लिए टीम में जगह बनाए रखने की चुनौती कड़ी हो गई है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से यह साफ हो गया है कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप में नंबर पांच पर हार्दिक पांड्या को रखेगी, जबकि नंबर छ पर दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करते नज़र आएंगे.


इसलिए बढ़ी पंत की मुश्किल


ऋषभ पंत नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हैं. भारत के टॉप ऑर्डर में कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली है. इसलिए टॉप ऑर्डर में बदलाव की कोई संभावना नहीं है. लेकिन नंबर चार पर ऋषभ पंत को सूर्याकुमार यादव, ईशान किशन, श्रेयश अय्यर जैसे बल्लेबाजों से चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.


अभी तक ऋषभ पंत को नंबर चार के अलावा विकेटकीपर की भूमिका निभाने का फायदा मिल रहा था. लेकिन कार्तिक फिनिशर के तौर पर जिस तरह से अपनी जगह पक्की करने के अलावा टीम इंडिया को विकेटकीपिंग का विकल्प भी दे रहे हैं. इसलिए ऋषभ पंत के लिए नंबर चार पर अपनी जगह बनाए रखना आसान नहीं है.


Sachin Tendulkar से लेकर सहवाग तक, इन खिलाड़ियों के नाम है 99 रन पर सबसे ज्यादा बार आउट होने का रिकॉर्ड