Dinesh Karthik On KL Rahul: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की खराब फॉर्म जारी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले दोनों टेस्ट मैचों में केएल राहुल ने निराश किया. पिछली 3 टेस्ट पारियों में केएल राहुल ने महज 38 रन बनाए हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि इंदौर टेस्ट में केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है. केएल राहुल के खराब फॉर्म पर क्रिकेट दिग्गज लगातार अपनी बात रख रहे हैं. अब भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने केएल राहुल के फॉर्म पर प्रतिक्रिया दी है.
केएल राहुल के खराब फॉर्म पर दिनेश कार्तिक ने क्या कहा?
दिनेश कार्तिक का मानना है कि केएल राहुल को ब्रेक की जरूरत है. इस खिलाड़ी को कुछ दिन मैदान से दूर हो जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि केएल राहुल जानते हैं कि इंदौर टेस्ट में बाहर बैठना पडे़गा, मुझे नहीं लगता कि इस खिलाड़ी के तकनीक में कोई खामी है, लेकिन मानिसकता पर काम करने की जरूरत है. केएल राहुल शानदार खिलाड़ी हैं, वह तीनों फॉर्मेट में फिट बैठते हैं. मुझे नहीं लगता है कि तकनीक में कोई खामी है, लेकिन मेरा मानना है कि उन्हें क्रिकेट से ब्रेक की जरूरत है. वह कुछ दिनों के लिए मैदान से दूर हो जाएं. वह ब्रेक के बाद फ्रेश माइंडसेट से वनडे सीरीज में वापसी करें.
'केएल राहुल सबसे बेहतरीन राइट हैंडे बल्लेबाजों में से एक'
दिनेश कार्तिक ने कहा कि इस वक्त मैं शुभमन गिल के साथ जाना चाहूंगा, इस युवा खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है. उन्होंने कहा कि इंदौर टेस्ट मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में महज एक बदलाव होना चाहिए. मुझे केएल राहुल के लिए बुरा लग रहा है, इस वक्त वह काफी आलोचना झेल रहे हैं., लेकिन मैं इस बात को लेकर काफी आश्वस्त हूं कि वह जल्द मजबूत वापसी करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह केएल राहुल बल्लेबाजी करते हैं, मेरा मानना है कि वह सबसे बेहतरीन राइट हैंडे बल्लेबाजों में से एक हैं.
ये भी पढ़ें-