IND vs BAN: ईशान किशन के शतक के बाद दिनेश कार्तिक का बयान, कहा- अब शिखर धवन का फ्यूचर क्या होगा?
Ishan Kishan: बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के तीसरे मैच में ईशान किशन ने 131 गेंदों पर 210 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, ईशान किशन की पारी के बाद दिनेश कार्तिक ने बड़ा बयान दिया है.
Dinesh Karthik On Shikhar Dhawan: बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के तीसरे मैच में ईशान किशन ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 131 गेंदों पर 210 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं, इस मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 227 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. हालांकि, बांग्लादेश ने 2-1 से सीरीज अपनी नाम की. दरअसल, बांग्लादेश ने 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले दोनों मैचों में टीम इंडिया को हराया था. बहरहाल, भारतीय टीम की नजर वनडे वर्ल्ड कप 2023 पर है, लेकिन इस बीच भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने ईशान किशन की पारी के बाद बड़ा बयान दिया है.
... तो फिर शिखर धवन का क्या होगा?
दरअसल, दिनेश कार्तिक ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में शिखर धवन का क्या रोल होगा? वहीं, यह देखना मजेदार होगा कि ईशान किशन को श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह मिलती है या नहीं. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि शुभमन गिल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन रोहित शर्मा की टीम में जब वापसी होगी, तो किसी एक तो बैठना पड़ेगा. मुझे लगता है कि शिखर धवन को बाहर बैठना पड़ सकता है. अगर ऐसा हुआ तो यह एक शानदार करियर का दुखद अंत होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के नए चयनकर्ता के लिए यह आसान नहीं होगा.
'शिखर धवन को बाहर बैठना पड़ सकता है'
दिनेश कार्तिक ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में अगर शुभमन गिल टीम का हिस्सा होते हैं तो वह निश्चित तौर पर ओपनिंग करते नजर आएंगे. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ईशान किशन को मौका दिया, इस युवा बल्लेबाज ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका. इस वजह से शिखर धवन के लिए आगे की राह आसान नहीं होने वाली है. वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ शानदार पारी के बाद ईशान किशन ने कहा कि मेरा मानना है कि मैं 300 रनों के आंकड़े को छू सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें-