दिनेश कार्तिक ने बताया कैसे टीम इंडिया बनी दुनिया की नंबर वन टी20 टीम, इन युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की
टीम इंडिया ने हाल ही में आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराकर पहला स्थान हासिल किया है.
![दिनेश कार्तिक ने बताया कैसे टीम इंडिया बनी दुनिया की नंबर वन टी20 टीम, इन युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की Dinesh Karthik told how Team India became number one in T20 ranking, praised these young players fiercely दिनेश कार्तिक ने बताया कैसे टीम इंडिया बनी दुनिया की नंबर वन टी20 टीम, इन युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/15/c1f8079affaac460b5b0f2e95372b25d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर पहुंचने के लिए भारत की बेंच स्ट्रेंथ को श्रेय दिया है. विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ी चोटों के कारण या अपने कार्यभार का प्रबंधन करने के लिए हालिया सीरीज से बाहर हो गए हैं. भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर और युवा रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ियों ने जीत दिलाई.
बता दें कि टीम इंडिया ने हाल ही में आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराकर पहला स्थान हासिल किया है. कार्तिक ने आईसीसी के एक एपिसोड में कहा, "मुझे लगता है कि यह खिलाड़ियों की गुणवत्ता है. जब आप समय के साथ अच्छी टीमों के बारे में बात करते हैं तो भारत के पास बड़ी बेंच स्ट्रेंथ है."
उन्होंने आगे कहा, "अगर आप इस सीरीज को देखते हैं तो उन्होंने तीसरे टी20 में विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दिया था. वहीं जसप्रीत बुमराह भी टीम में शामिल नहीं थे. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से आश्चर्यजनक जीत दर्ज की है, जो एक बहुत अच्छी टी20 टीम है."
आईसीसी की वेबसाइट ने एक रिपोर्ट में कहा कि भारत को अपनी नंबर 1 रैंकिंग बनाए रखने के लिए आगामी टी20 में श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने की आवश्यकता होगी, लेकिन कार्तिक का मानना था कि अस्थायी रूप से भी पद संभालने से लाभ होगा.
दिनेश कार्तिक ने वेंकटेश अय्यर, सूर्यकुमार यादव और हर्षल पटेल जैसे टीम में नए खिलाड़ियों के प्रभाव को भी नोट किया, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था. सूर्यकुमार 107 रन के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे, जबकि अय्यर ने बल्ले और गेंद दोनों से अपना कौशल दिखाया, जिससे उन्होंने 92 रन बनाए और दो विकेट लिए. पटेल ने अपनी विविधताओं से सबको प्रभावित किया, उन्होंने पांच विकेट लिए थे.
यह भी पढ़ें-
IPL Auction 2022: नीलामी में इंग्लैंड के कुल 11 खिलाड़ी बिके, Liam Livingstone को मिली सबसे बड़ी रकम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)