Dinesh Karthik on Australia Team New Jersey: अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन होने वाला है. वहीं इस वर्ल्ड कप से पहले सभी देशों की टीमों का एलान किया जा रहा है. इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए नई जर्सी लॉन्च की है. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार आगामी वर्ल्ड कप में स्वेदेश थीम वाली किट पहनेगी. टीम इस बार पहली पार बड़े टूर्नामेंट में फर्स्ट नेशंस का प्रतिनिधित्व करने वाली जर्सी पहने हुए नजर आएगी. वहीं आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के नई जर्सी पर भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एक मजेदार कमेंट किया है जो जमकर वायरल हो रहा है.
दिनेश कार्तिक का कमेंट वायरल
दरअसल, ईएसपीएनक्रिकइंफो ने आज अपने ट्विटर हैंडल से ऑस्ट्रेलियाई टीम के टी20 वर्ल्ड कप के लिए नई जर्सी पहने हुए तेज गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क, जोश हेजलवुड औऱ मैक्सवेल की फोटो अपलोड की थी. यह तीनों खिलाड़ी आईपीएल में रॉयल चैंलेजर्स बैंग्लोर के लिए खेलते हैं. इसे देखते हुए भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने मजाकिय अंदाज में ट्वीट करते हुए कहा कि उन्हें और भी फ्रेंचाइजी के खिलाड़ियों को चुनने की जरूरत थी, सिर्फ आरसीबी के ही नहीं. दिनेश कार्तिक का यह मजाकिया ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा भी है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा, एश्टन एगर, पैट कमिंस.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर.
यह भी पढ़ें: