Dinesh Karthik or Risabh Pant: दुबई में खेले गए एशिया कप के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं सुपर-4 में पहुंचते ही भारतीय टीम में फिर से दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को लेकर बहस छिड़ गई है. एक ओर पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाले दिनेश कार्तिक को सिर्फ 1 बॉल खेलने का मौका मिला था. वहीं हांगकांग के खिलाफ ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए उतर भी नहीं पाए थे.


क्या कहते हैं दिग्गज
एशिया कप के सुपर फोर में भारतीय टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत को मौका दिया जाए या दिनेश कार्तिक को इसे लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहिल द्रविड़ की टेंशन बढ़ गई है. वहीं इस बहस पर कई दिग्गजों ने अपनी राय दी है.


गंभीर ने पंत का किया समर्थन
भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने पंत का समर्थन किया है. गंभीर ने कहा कि आपको मध्यक्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत है.भारत में बहुत सारे दाहिने हाथ के खिलाड़ी हैं, जो एक आयामी हैऔर उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.पंत ऐसा व्यक्ति हो सकता है जो आपके लिए खेल खोल सकता है और वह एक फ्लोटर भी हो सकता है.थोड़ा आश्चर्य की बात है लेकिन मुझे आशा है कि उसे लंबे वक्त तक बाहर नहीं रखा जाएगा.मैं अब भी दिनेश कार्तिक से आगे ऋषभ पंत का समर्थन करूंगा.


पॉन्टिंग ने भी दिया पंत का साथ
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पॉन्टिंग ने भी पंत का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि मैं बेहद हैरान था. ईमानदारी से कहूं तो इसके बारे में बात हो रही थी. एक बार फिर सोशल मीडिया चैनलों पर मैच से पहले चर्चा हो रही थी कि वे क्या विकल्प चुनेंगे. क्योंकि मुझे लगता है कि उन्हें छठे गेंदबाजी विकल्प की जरूरत है. हालांकि पॉन्टिंग ने यह भी कहा कि दिनेश कार्तिक के हाल ही के दिनों के प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट का बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनना आसान नहीं होगा.


सबा करीम भी पंत के साथ
भारत के पूर्व खिलाड़ी और चयनकर्ता रहे सबा करीम ने भी ऋषभ पंत का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि मैं हैरान था क्योंकि मैं दिनेश कार्तिक की जगह पंत को टीम में रखने के अपने पहले के रुख पर कायम हूं क्योंकि मुझे हमेशा लगता था कि हमें आगे देखने की जरूरत है और अब भी मुझे विश्वास है कि ऋषभ पंत यह कर सकते हैं.


कार्तिक के समर्थन में आएं हर्षा भोगले
दिग्गज क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने दिनेश कार्तिका समर्थन करते हुए कहा कि ऋषभ पंत को छोड़ना एक बहुत बड़ी कॉल है और यह टी20 विश्व कप में पसंदीदा लाइन-अप की ओर संकेत है. यह इस बात की भी स्वीकृति है कि भारत एक पावर फिनिशर के रूप में डीके के साथ कैसे खेलना चाहती है.


कार्तिक को मिला हरभजन का भी साथ
वहीं भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने दिनेश कार्तिक का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि पंत ने पिछले कुछ समय में अच्छा क्रिकेट खेला है। टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है लेकिन इस छोटे टी-20 क्रिकेट में वो उतने बेहतरीन साबित नहीं हुए हैं जितने दिनेश कार्तिक. दिनेश कार्तिक का ग्राफ ऊपर की तरफ गया है. उनकी बैटिंग में भी निखार आया है. मेरे हिसाब से ये सही फैसला है. इस फॉर्मेट में दिनेश कार्तिक फॉर्म में हैं और टीम को उसका फायदा उठाना चाहिए.


यह भी पढ़ें:


Video: हांगकांग के खिलाफ 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाना चाहते थे सूर्यकुमार, कोहली को दिए इंटरव्यू में किया खुलासा


IND vs PAK: एशिया कप में एक बार फिर हो सकता है भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला, जानिए कब और कैसे