Dipendra Singh Airee Biography: नेपाल के बल्लेबाज़ दीपेंद्र सिंह ऐरी ने पूर्व भारतीय दिग्गज युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज़ अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दीपेंद्र ने एशियन गेम्स 2023 में मंगोलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 9 गेंदों में अर्धशतक पूरा करते हुए 10 गेंदों में 52* रनों की पारी खेली. दीपेंद्र की इस पारी के बाद क्रिकेट जगत में चर्चाएं तेज़ हो गईं. वहीं आइए जानते हैं कौन है दीपेंद्र और अब तक उन्होंने कितना क्रिकेट खेला है. 


दीपेंद्र सिंह ऐरी की उम्र 23 साल है. उनका जन्म 24 जनवरी, 2000 को हुआ था. वे टीम में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ के रूप में खेलते हैं. उन्होंने महज़ 17 की उम्र में ही सीनियर टीम के लिए केन्या के खिलाफ डेब्यू कर लिया था. लेकिन 2018 में नेपाल को वनडे खेलने का दर्जा मिलने के बाद वो मुख्य टीम का हिस्सा बने. सीनियर टीम के लिए डेब्यू करने से पहले दीपेंद्र 2016 में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेले थे. 


दीपेंद्र को हमेशा से ही पॉवर हिटिंग के लिए जाना गया. सिर्फ बैटिंग ही नहीं बल्कि वे फील्डिंग में भी काफी फुर्तीले हैं. पॉवर प्ले में 30 यार्ड के घेरे के अंदर या आखिरी के ओवर में बाउंड्री के करीब, दीपेंद्र हर जगह फील्डिंग में काफी एक्टिव दिखते हैं. शानदार बैटिंग के साथ वे फील्डिंग मे भी टीम के लिए अहम योगदान देते हैं. 


अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलना का है अनुभव


दीपेंद्र नेपाल के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल दोनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं. वे टीम के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. दीपेंद्र अब तक 52 वनडे और 45 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. वनडे की 51 पारियों में उन्होंने 889 रन बना लिए हैं, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 40 पारियों में दीपेंद्र 37.25 की औसत और 136.84 के स्ट्राइक रेट से 1155 रन बना चुके हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं गेंदबाज़ी करते हुए वनडे में वे 36 और टी20 इंटरनेशनल में 22 विकेट चटका चुके हैं. 


फर्स्ट क्लास में ऐसे हैं आंकड़े


दीपेंद्र ने अब तक सिर्फ एक ही फर्स्ट क्लास मैच खेला है. अपने इकलौते फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने बैटिंग करते हुए 1 रन बनाया है. इसके अलावा 73 लिस्ट-ए मैचों में वे 1345 रन बना चुके हैं और गेंदबाजी में 44 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Asian Games 2023: शूटिंग में मेडल की बारिश के बाद स्कीट में मिला ब्रॉन्ज, जानें चौथे दिन अब तक क्या-क्या हुआ?