नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीजन में अपने घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 15 रनों से हरा दिया. सीजन-10 में हैदराबाद की घरेलू मैदान पर यह चौथी जीत थी. इस जीत के साथ ही हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.



 



अपने दौर के विस्फोटक बल्लेबाज और किंग्स इलेवन पंजाब टीम के मेंटॉर वीरेंद्र सहवाग ने दिल्ली की इस हार पर एबीपी न्यूज़ से कहा, " कल के मैच में दिल्ली के बल्लेबाजों ने बहुत निराश किया. आखिरी के ओवरों में बल्लेबाजों ने अपना काम सही से पूरा नहीं किया. भारतीय बल्लेबाज के चलने से शायद दिल्ली यह मैच जीत सकती थी."



 



मैच के हीरो रहे केन विलियमसन को एक मैच फिनिशर बताते हुए सहवाग ने कहा, "मुझे हैरानी थी कि विलियमसन को अबतक बाहर रखा गया था. विलियमसन न्यूजीलैंड टीम के कप्तान हैं. टी-20 क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड बेहतरीन हैं. वार्नर के आउट होने के बाद विलियमसन ने जिम्मेंदारी के साथ बल्लेबाजी की और शिखर धवन साथ एक बड़ी साझेदारी की."



 



हैदराहाद के गेंदबाजी को लकेर सहवाग का मानना है कि, "हैदराबाद के पास भुवनेश्वर कुमार जैसे बेहतरीन गेंदबाज हैं. वे उनके की प्लेयर हैं. उन्हें पता है कि किस बल्लेबाज को कैसे गेंदबाजी करनी है."



 



दिल्ली की टीम की इस हार पर सहवाग ने कहा, "अब तक दिल्ली जितने भी मैच में हारी है उनमें उनका हारने का अंतर बहुत ही कम रहा है. गेंदबाजी में सुधार की जरूरत है और मुझे लगता है कि इस सीजन में दिल्ली एक ऐसी टीम है जो प्ले ऑफ जरूर खेलेगी." 



 



इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए. 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर सिर्फ 176 रन ही बना पाई.