भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है और यहां न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 7 विकेट से हराकर दूसरे टेस्ट पर कब्जा कर लिया है तो वहीं सीरीज भी 2-0 से अपने नाम कर ली है. विराट कोहली ने हार के बाद टीम के बल्लेबाजों को इसका जिम्मेदार बताया और कहा कि अगर हमारी बल्लेबाजी अच्छी होती तो हम ये टेस्ट मैच जरूर जीत जाते.
पोस्ट मैच के बाद विराट ने कहा कि, '' हमारे गेंदबाजों ने जो मेहनत की थी उसका फायदा बल्लेबाज नहीं उठा पाए. बल्लेबाजों ने काफी गलती की जिसका भुगतान टीम को सीरीज गंवाकर भरना पड़ा. अगर आपको देश से बाहर सीरीज जीतनी है तो आप सिर्फ गेंदबाजी पर मैच नहीं जीत सकते. ऐसे में आपको गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करना होगा.
बता दें कि पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी ने पहले इनिंग्स में अर्धशतक जड़ा था तो वहीं दूसरे इनिंग्स में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन पुजारा ने बनाए जो 24 है.
विराट ने आगे कहा कि, ''हमने बल्ले से पहले इनिंग्स में अच्छा खेला लेकिन यहां हमें न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को भी क्रेडिट देना होगा. उन्होंने सही एरिया में गेंद फेंका जिससे उनके विकेट मिले. हमारे पास मौके बेहद कम थे और ऐसे में जो हमें मौके मिले उसमें हमने गलती कर दी.
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया की ये अब तक सबसे बड़ी हार है. न्यूजीलैंड की टीम ने नंबर 1 टीम को मात दिया है. जीत के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि, जेमिसन एक शानदार टैलेंट हैं और उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया है. ऐसे में वो टीम के लिए एक शानदार खिलाड़ी है.
बहुत खराब लगता है जब गेंदबाजों की मेहनत को बल्लेबाज आगे नहीं बढ़ा पाते: विराट कोहली
ABP News Bureau
Updated at:
02 Mar 2020 12:33 PM (IST)
पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी ने पहले इनिंग्स में अर्धशतक जड़ा था तो वहीं दूसरे इनिंग्स में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन पुजारा ने बनाए जो 24 है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -