कोलकाता: केकेआर के हाथों मिली करारी हार के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाजों को इसके लिए जिम्मेदार माना. कोहली ने कहा केकेआर के खिलाफ टीम की बल्लेबाजी का प्रदर्शन इस सत्र का सबसे खराब प्रदर्शन था. उल्लेखनीय है कि कोलकाता ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कोलकाता ने बेंगलोर को 82 रनों से हरा दिया. कोलकाता के दिए 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलोर की पारी 49 रनों पर ही सिमट गई.



 



कोहली ने कहा, "सबसे खराब प्रदर्शन रहा. इससे सच में तकलीफ हुई. हमें लगा था कि हम इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे, लेकिन टीम की बल्लेबाजी सबसे खराब रही. यह स्वीकार्य नहीं है." इस मैच में बेंगलोर टीम का कोई भी बल्लेबाज 10 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका और पूरी टीम 49 रनों पर सिमट गई.



 



कोहली ने कहा कि इस समय बेंगलोर के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात है, अपने अगले मैच पर ध्यान केंद्रित करना. उन्होंने कहा, "पिछले मैच को लेकर विश्लेषण न कर हमें अपने अगले मैच के बारे में सोचना चाहिए. हम काफी अच्छी टीम हैं. इससे पहले मैच में हमने 200 का आंकड़ा पार किया था. आशा है कि सभी खिलाड़ी यह जान पाएंगे कि उन्होंने कहां गलती की थी? आशा है कि बाकी बचे टूर्नामेंट में टीम से ऐसी गलती फिर नहीं होगी."