नई दिल्ली/जयपुर: दो साल के लंबे बैन के बाद एक बार फिर से राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल के रण में उतरने के लिए तैयार है. टीम ने अजिंक्ये रहाणे समेत अपने कई पुराने खिलाड़ियों को साथ लाकर फिर से दमदार वापसी की उम्मीदें बढ़ा दी हैं.


वहीं रॉयल्स ने अपने कोचिंग स्टाफ को भी पूरी मजबूती दी है. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने शेन वॉर्न को बतौर मेंटोर टीम के साथ जोड़ी है. जबकि अमोल मजूमदार को बतौर बल्लेबाज़ी कोच टीम की जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं टीम के बॉलिंग कोच की भूमिका में साइराज बहुतुले टीम के साथ जुड़ चुके हैं. इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसके बाद एक और रॉयल अब सीज़न 11 में टीम में अपना योगदान देने को तैयार है.


स्पोर्ट्स वेबसाइट 'स्पोर्टस्टार' के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिशांत याग्निक इस सीज़न राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच की भूमिका में नज़र आ सकते हैं. कुछ रोज़ पहले ही याग्निक को जयपुर में चल रहे राजस्थान रॉयल्स के कैंप में देखा गया था. जिसके बाद ये अफवाहें चल रही थी कि शायद याग्निक फिर से टीम के साथ जुड़ सकते हैं. लेकिन अब इस खबर पर पुष्टी लगती नज़र आ रही है.


इसका एलान राजस्थान रॉयल्स टीम मैनेजमेंट आज कर सकती है.


34 वर्षीय इस स्टार ने पिछले साल क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. याग्निक साल 2011 से 2014 तक राजस्थान रॉयल्स कैंप का हिस्सा रहे थे.


याग्निक ने राजस्थान के लिए खेलते हुए कुल 25 मुकाबले खेले. जिसमें उन्होंने 17 के औसत से 170 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाते हुए 12 कैच और 56 स्टम्पिंग भी की.