नई दिल्ली: वेस्टइंडीज और टीम इंडिया के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की वनडे सीरीज अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है. रविवार को खेले गए चौथे मैच में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 11 रनों से हराकर वापसी कर ली है, वहीं भारतीय टीम के पास सीरीज जीतने का अच्छा मौका था लेकिन मैच हारने के बाद सीरीज पर अब खतरे के बादल मंडराने लग गए हैं.



 



टीम इंडिया की हार के लिए सोशल मीडिया पर लोग पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की धीमी बल्लेबाजी को जिम्मेदार मान रहे हैं. टीम को मिली इस हार के बाद धोनी ड्रेसिंग रुम में काफी मायूस नजर आए. एक तरफ मैच खत्म होने के बाद जब खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तो उसी दौरान धोनी ड्रेसिंग रुम चुप-चाप बेहद खामोश बैठे थे.



 



दरअसल इस मैच में धोनी ने 114 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली. धोनी ने इस पारी के साथ ही एक ऐसे अनचाहे रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया जिसे वे याद नहीं रखना चाहेंगे. धोनी ने वनडे क्रिकेट में सबसे धीमा अर्द्धशतक लगाने का रिकॉर्ड कायम किया. फिनिशर के तौर पर विख्यात धोनी मैच में बाउंड्री लगाने के चक्कर में आउट हो गए जिसकी वजह से मैच टीम इंडिया की हाथों से निकल गई



 



सीरीज में खेले गए अबतक चार मैचों में से टीम इंडिया ने 2 में जीत दर्ज की है जबकि एक मैच वेस्टइंडीज के नाम रहा वहीं सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. अब टीम इंडिया चाहेगी कि सीरीज में बचा हुआ आखिरी मैच जीतकर सीरीज अपना कब्जा जमाए. सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 6 जुलाई को खेला जाएगा.