IND vs SA: रोहित शर्मा के लिए काल हैं रबाडा, सबसे ज्यादा बार किया है आउट
Rohit Sharma: रोहित शर्मा 24 गेंदों पर 40 रन बनाकर पैवलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए. रोहित शर्मा को कगीसो रबाडा ने अपना शिकार बनाया.
![IND vs SA: रोहित शर्मा के लिए काल हैं रबाडा, सबसे ज्यादा बार किया है आउट Dismissing Rohit Sharma most times in all International cricket World Cup 2023 sports news IND vs SA: रोहित शर्मा के लिए काल हैं रबाडा, सबसे ज्यादा बार किया है आउट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/05/f9edd39706d8fa773443d12a9c945a2b1699182251472428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dismissing Rohit Sharma Most Times: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला कोलकाता के इडेन गार्डेन्स में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत शानदार रही. भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 5.5 ओवर में 62 रन जोड़े. रोहित शर्मा 24 गेंदों पर 40 रन बनाकर पैवलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए.
कगीसो रबाडा के खिलाफ खामोश रहा है रोहित शर्मा का बल्ला
रोहित शर्मा को कगीसो रबाडा ने अपना शिकार बनाया. वहीं, इसके साथ ही कगीसो रबाडा ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, कगीसो रबाडा इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा बार आउट कपने वाले गेंदबाज बन गए. अब तक कगीसो रबाडा ने रोहित शर्मा को 12 बार आउट किया है. वहीं, इस फेहरिस्त में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी दूसरे नंबर पर हैं. टिम साउथी ने रोहित शर्मा को 11 बार आउट किया है.
इन गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा बार रोहित शर्मा को किया है आउट
श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर है. एंजेलो मैथ्यूज ने रोहित शर्मा को 10 बार अपना शिकार बनाया है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन का नंबर है. नाथन लियोन ने रोहित शर्मा को 9 बार आउट किया है. वहीं, इस फेहरिस्त में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट पांचवें नंबर पर काबिज है. ट्रेंट बोल्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा को 8 बार आउट किया है. इस तरह आंकड़े बताते हैं कि इन गेंदबाजों के खिलाफ रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)