(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
50 ओवर की नहीं होगी चैंपियंस ट्रॉफी, 2025 में पाकिस्तानी की मेजबानी में बदल जाएगा इस ICC टूर्नामेंट का फॉर्मेट
Cricket World Cup 2023: 2017 के बाद 2025 में पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाना है, लेकिन क्या इस बार 50 ओवर वाली चैंपियंस ट्रॉफी होगी या नहीं? आइए जानते हैं.
ICC Champions Trophy 2025: 2017 के बाद से आजतक चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन नहीं किया गया है, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से चैंपियंस ट्रॉफी की चर्चाएं शुरू हो गई है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आजोयन 2025 में पाकिस्तान की मेज़बानी में होगा. आईसीसी ने कहा है कि जो टीम वर्ल्ड कप 2023 की टॉप-7 में (पाकिस्तान के अलावा) होगी, वही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर पाएगी. अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी हर बार की तरह 50 ओवर के फॉर्मेट में आयोजित होगा या फिर 20 ओवर में.
50 ओवर वाले मैच पर ब्रॉडकास्टर ने जताई चिंता
दरअसल, इस बार के वनडे वर्ल्ड कप में दर्शकों की वनडे फॉर्मेट की घटती रूचि ने आईसीसी के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स को परेशान कर दिया है. भारत में क्रिकेट को काफी पसंद किया जाता है, और इस बार का वर्ल्ड कप भी भारत में ही हो रहा है, लेकिन जिस मैच में भारत नहीं खेलता, उस मैच में दर्शकों की संख्या काफी कम होती है. इस बात से आईसीसी के तमाम ब्रॉडकास्टर्स परेशान हैं, और उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी को 20 ओवर के फॉर्मेट में आयोजित करने की वकालत की है. हालांकि, इसके बारे में आईसीसी की ओर से कोई फैसला नहीं आया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रॉडकास्टर्स ने आईसीसी से अनुरोध किया है कि 2025 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 50 ओवर के फॉर्मेट के बजाय 20 ओवर के फॉर्मेट में कराया जाए.
भारत में आयोजित हुए वनडे वर्ल्ड कप में दर्शकों की घटती संख्या के बारे में आईसीसी के कुछ प्रमुख अधिकारी अगले हफ्ते अहमदाबाज में एक मीटिंग करने वाले हैं. उस मीटिंग में उन कारणों पर चर्चा की जाएगी, जिसके कारण लोग 50 ओवर के मैचों में कम रूचि दिखा रहे हैं, और इसमें सुधार करने के उपायों पर भी चर्चा की जाएगी. ऐसे में उम्मीद है कि आईसीसी अपने उसी मीटिंग में ब्रॉडकास्टर द्वारा चैैंपियंस ट्रॉफी के फॉर्मेट बदलने वाले अनुरोध पर भी चर्चा कर सकती है.