टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और जीत तक सिर्फ 1 विकेट ही खोया. अब टीम सीरीज में 1-0 की लीड ले चुकी है. दक्षिण अफ्रीका का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला पूरी तरह गलत साबित हुआ जहां टीम के सिर्फ एक ही बल्लेबाज ने 91 गेंदों में सबसे ज्यादा 64 रन बनाए.
भारत की तरफ से रवि बिश्नोई ने तीन विकेट लिए तो वहीं कार्तिक त्यागी, शुभांग हेगड़े और अथर्वा को 2-2 विकेट मिले. अफ्रीका के टारगेट को चेस करते हुए दिव्यांश सक्सेना 86 रनों पर नॉटआउट रहे तो वहीं तिलक वर्मा ने 59 रन नबाए. दोनों के बीच 127 रनों की साझेदारी देखने को मिला.
वर्मा के आउट होने के बाद कुमार कुशाग्रा ने 43 रन बनाए. और टीम को 7.3 ओवर रहते हुए ही जीत दिला दी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जाएगा.