IPL 2024: 4 ओवर में 66 रन खाने वाले क्वेना मफाका के बचाव में उतरे पोलार्ड और ब्रॉवो, जानें क्या कहा?
Kwena Maphaka: सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने क्वेना मफाका के 4 ओवर में 66 रन बना डाले, लेकिन इस युवा तेज गेंदबाज को कामयाबी नहीं मिली. इसके बाद क्वेना मफाका लगातार आलोचकों के निशाने पर हैं.

DJ Bravo & Keiron Pollard On Kwena Maphaka: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने डेब्यू किया. इससे पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप में क्वेना मफाका ने काफी प्रभावित किया था. लेकिन आईपीएल डेब्यू निराशाजनक रहा. सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने क्वेना मफाका के 4 ओवर में 66 रन बना डाले, लेकिन इस युवा तेज गेंदबाज को कामयाबी नहीं मिली. इसके बाद क्वेना मफाका लगातार आलोचकों के निशाने पर हैं. क्रिकेट के जानकार क्वेना मफाका की गेंदबाजी पर लगातार सवाल कर रहे हैं, लेकिन वेस्टइंडीज के दिग्गज कीरोन पोलार्ड और डीजे ब्रॉवो ने क्वेना मफाका का बचाव किया है.
'मुझे पूरा भरोसा है कि आप वापसी जरूर करेंगे, महज 1 मैच के कारण...'
डीजे ब्रॉवो ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से क्वेना मफाका का फोटो शेयर कर लिखा है- अपना हौंसला बनाए रखो चैंपियन! मुझे पूरा भरोसा है कि आप वापसी जरूर करेंगे, महज 1 मैच के कारण अपनी काबिलियत पर शक नहीं करें. हालांकि, यह आपके लिए बड़ा चैलेंज होगा, लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, आप बेहतर गेंदबाज बनते जाएंगे.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
'आपकी फैमली, फ्रैंड और चाहने वाले को आपके पर गर्व है'
वहीं, कीरोन पोलार्ड ने अपने पोस्ट में लिखा है- अपना हौंसला बनाकर रखो यंग मैन... आप काफी कुछ हासिल करने वाले हैं, हम इसके प्रति आश्वस्त हैं. आपकी फैमली, फ्रैंड और चाहने वाले को आपके पर गर्व है. आपका भविष्य बहुत उज्जवल है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर डीजे ब्रॉवो और कीरोन पोलार्ड का क्वेना मफाका के लिए पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

