भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म हो चुकी है जहां भारतीय टीम ने अफ्रीका को 3-0 से मात दे दी. इस दौरान अफ्रीका की टीम लगातार 3 बार टॉस हारी और अब कप्तान डुप्लेसिस अपनी किस्मत और टॉस से इतने नाराज हो चुके हैं कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि टेस्ट क्रिकेट में टॉस नहीं होना चाहिए.
भारत से हार मिलने के बाद डुप्लेसिस ने कहा है कि दिमागी तौर पर टीम कमजोर थी तो वहीं लगातार टॉस हारने पर भी हमें नकुसान हो रहा था. डुप्लेसिस ने कहा, 'हर टेस्ट मैच में वो पहले बल्लेबाजी करते थे और 500 का स्कोर खड़ा कर देते थे. वो तब अपनी पारी घोषित करते थे जब अंधेरा हो जाता था. वहीं अंधेरे में ही उन्हें तीन विकेट मिल जाते थे. और जब तीसरा दिन शुरू होता था तो आप प्रेशर में होते थे. हमारे लिए तीनों टेस्ट मैच कॉपी पेस्ट की तरह था.''
डुप्लेसिस ने कहा है कि अगर टेस्ट क्रिकेट में टॉस न हो तो बाहर से आई टीमें अच्छे से प्रदर्शन कर सकती हैं.
'' जाहिर सी बात थी कि जब हमने आखिरी टेस्ट मैच खेलना शुरू किया था तो हमारी शुरूआत काफी अच्छी हुई थी. लेकिन हम फिर प्रेशर में आ गए और ज्यादा लंबे समय तक नहीं खेल पाए. इसके बाद हम काफी बेकार खेलने लगे. उन्होंने आगे कहा कि हमारी टीम और बाकी लोग अब फैसला लेना ही होगा.''
द.अफ्रीका के कप्तान डुप्लेसिस को लगातार मिल रही थी टॉस में हार, कहा- 'टेस्ट क्रिकेट में नहीं होना चाहिए टॉस'
ABP News Bureau
Updated at:
28 Oct 2019 01:49 PM (IST)
डुप्लेसिस को भारतीय दौरे पर टॉस के दौरान लगातार हार मिल रही थी. अब उन्होंने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट में टॉस नहीं होना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -