Indian Cricketers Salary List: क्रिकेट दुनिया का दूसरा सबसे लोकप्रिय खेल है, इसलिए यहां पैसा भी खूब सारा है. दुनिया में सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड BCCI है, इसलिए भारत में क्रिकेट से होने वाली कमाई भी दूसरे देशों की तुलना में थोड़ी अधिक है. विराट कोहली, जो रूट, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी साल में करोड़ों रुपयों की कमाई कर लेते हैं, लेकिन ये सभी बल्लेबाज हैं. ऐसे में अक्सर लोगों के मन में सवाल उत्पन्न होता होगा कि क्या बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सैलरी एक समान होती है या उन्हें अलग-अलग तरह की तंख्वाह मिलती है?
बल्लेबाजों और गेंदबाजी को एक जैसी सैलरी मिलती है या नहीं? इस सवाल का जवाब हां भी हो सकता है और नहीं भी, भला ऐसा कैसे हो सकता है? दरअसल BCCI को ही उदाहरण के तौर पर लें तो वह ग्रेड के हिसाब से अपने खिलाड़ियों को तंख्वाह देता है, अब उस ग्रेड में बल्लेबाज भी आ सकते हैं और गेंदबाज भी. इसलिए यह बात सही है कि गेंदबाज और बल्लेबाज एक जैसी तंख्वाह पा सकते हैं. मगर यही बात तब झूठी भी सिद्ध हो जाती है जब अलग-अलग ग्रेड में मौजूद बल्लेबाज और गेंदबाजों की तंख्वाह अलग-अलग होती है.
बीसीसीआई ने जब फरवरी 2024 में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सूची जारी की तो, विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को A+ ग्रेड में रखा गया, जिसके तहत उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं. यह लिस्ट सबूत है कि बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडर भी एक समान सैलरी पा सकते हैं. वहीं अब रिटायर हो चुके रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या को A ग्रेड में रखा गया था. इस ग्रेस में आने वाले खिलाड़ियों को सालाना 5 करोड़ रुपये तंख्वाह के रूप में मिलते हैं. ऐसे ही बी ग्रेड वाले एथलीटों को सालाना 3 करोड़ रुपये और सी ग्रेड में शामिल प्लेयर्स को सालाना 1 करोड़ रुपये सैलरी के तौर पर मिलते हैं.
इस सबको मिलाकर देखा जाए तो जसप्रीत बुमराह जहां साल में 7 करोड़ रुपये कमाते हैं, तो मोहम्मद सिराज 5 करोड़ और कुलदीप यादव साल में 3 करोड़ रुपये ही कमाते हैं. ऐसे ही बल्लेबाजों पर नजर डालें तो विराट और रोहित की सालाना आय 7 करोड़ रुपये है. वहीं केएल राहुल और शुभमन गिल को 5 करोड़ और सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत को 3 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: