Yograj Singh Comment On Women: पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. भारत के लिए 1 टेस्ट और 6 वनडे खेलने वाले योगराज सिंह ने महिलाओं पर भद्दी टिप्पणी कीं. उन्होंने कहा कि महिलाओं को शशक्त नहीं बनाना चाहिए. अपने हालिया इंटरव्यू में योगराज सिंह ने महिलाओं को लेकर बात की. उन्होंने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर भी बात की.
अनफिल्टर विद समदीश को दिए इंटरव्यू में योगराज सिंह ने महिलाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने देश का सत्यानाश कर दिया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि घर का मुखिया परुष को होना चाहिए, औरतें घर का सत्यानाश कर देती हैं.
योगराज सिंह ने कहा, "घर के आप शेर हो मर्द." इंटरव्यू में योगराज सिंह से पूछा गया कि क्या घर का हेड पुरुष होता है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, "अगर परुष नहीं है, तो फिर मां होती है." उन्होंने आगे कहा, "इंदिरा गांधी इंदिरा गांधी ने देश को चलाया, देश का सत्यानाश कर दिया. आप किसी औरत को घर चलाने के लिए बोल दो, घर का सत्यानाश हो जाएगा. महिला को कभी पॉवर मत दो. उन्हें प्यार, इज्जत और सम्मान दीजिए."
हिंदी पर भी की थी भद्दी टिप्पणी
इसी इंटरव्यू में योगराज सिंह ने हिंदी भाषा पर बात करते हुए कहा कि यह महिलाओं की भाषा है. हिंदी में कोई जान नहीं है. हिंदी को कोई महिला बोलती है, तो ठीक लगता है. फिर उन्होंने पंजाबी भाषा को लेकर कहा कि यह मर्दों की भाषा है.
योगराज सिंह का अंतर्राष्ट्रीय करियर
बता दें कि योगराज सिंह ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 1 टेस्ट और 6 वनडे खेले. इकलौते टेस्ट में उन्होंने 10 रन बनाए और 1 विकेट चटकाया. इसके अलावा वनडे में योगराज सिंह ने सिर्फ 1 रन बनाया. इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें...