दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स अपना इंटरनेशनल डेब्यू जल्द ही कर सकते हैं. इस साल श्रीलंका के साथ होने वाली सीरीज में हेड कोच मार्क बाउचर ने खिलाड़ियों को डेडलाइन दी है तो वहीं ये भी कहा है कि एबी डिविलियर्स को 1 जून तक उपलब्ध होना पड़ेगा. 36 साल के इस क्रिकेटर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया था. लेकिन अब इमरान ताहिर और क्रिस मोरिस के साथ उन्हें भी अपने आप को उपलब्ध करवाने के डेडलाइन दे दी गई है. बता दें कि मार्क बाउचर वर्ल्ड टी20 के लिए भी टीम की तलाश कर रहे हैं.
मार्क बाउचर ने कहा कि, ''अभी एक बड़ा इवेंट आईपीएल आने वाला है इसलिए हमने उन खिलाड़ियों से कहा है कि आप उस टूर्नामेंट को खेलें लेकिन इसके बाद आप नेशनल टीम के लिए अपनी उपलब्धता जरूर करवाएं.''
बाउचर ने आगे कहा कि, ''वर्ल्ड कप से पहले हमारे पास कुछ मैच होंगे. इसमें श्रीलंका दौरा शामिल है जिसके लिए टीम के खिलाड़ियों को उपलब्ध होना होगा. चाहे हम उन्हें दौरे के लिए चुनें या नहीं लेकिन अगर वो टी20 वर्ल्ड कप में अपने आप को देखते हैं तो ऐसे में उन्हें उपलब्ध होना होगा.
बता दें कि पिछले साल ही ये बातें होने लगी थी कि डिविलियर्स वापसी कर सकते हैं. और आनेवाले समय में वो वर्ल्ड टी20 कप भी खेल सकते हैं. डिविलियर्स ने कहा कि, ''मैं वापसी करना चाहता हूं और मैं इस मामले में मार्क बाउचर से बातचीत कर रहा हूं. वहीं इसमें डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ग्रीम स्मिथ और कप्तान फाफ डुप्लेसिस भी शामिल हैं. ऐसे में मैं टीम में जरूर वापस आउंगा.''
36 साल के इस खिलाड़ी ने अपना रिटायरमेंट इंटरनेशनल क्रिकेट से 23 मई 2018 को एलान किया था. हालांकि इसके बाद उन्होंने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भी वापसी के लिए बात की थी लेकिन मैनेजमेंट ने उनकी इस बात को खारिज कर दिया.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2020 की शुरूआत 18 अक्टूबर से हो रही है जो 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में चलेगी.
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने सेट किया तारीख, एबी डिविलियर्स की हो रही है इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी
ABP News Bureau
Updated at:
04 Mar 2020 03:57 PM (IST)
मार्क बाउचर ने दूसरे खिलाड़ियों के साथ डिविलियर्स को भी इस बात की चेतावनी दे दी है कि उन्हें आईपीएल खत्म होने के बाद अपने आप को नेशनल टीम के लिए उपलब्ध करवाना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -