Interesting facts about Indian Cricketers: क्रिकेट मैच के पहले या बाद में आपने खिलाड़ियों को प्रेस कॉन्फ्रेंस में तो बात करते हुए जरूर सुना होगा. आपने ये भी देखा होगा कि जब कोई खिलाड़ी सही से अंग्रेजी भाषा नहीं बोल पाता तो उनका कितना मज़ाक उड़ाया जाता है. हाल ही के दिनों पाकिस्तानी खिलाड़ियों के ऐसे कई वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें वो सही से अंग्रेजी नहीं बोल पाते और उनका सोशल मीडिया पर मज़ाक उड़ाया गया. हालांकि कभी आपने सोचा है कि भारतीय टीम में भी ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो कम पढ़े-लिखे होने के बावजूद बहुत अच्छी अंग्रेजी बोल लेते हैं.
कई ऐसे नए खिलाड़ी भारतीय टीम में आते हैं जिन्हें सही से अंग्रेजी बोलनी नहीं आती या वो अंग्रेजी भाषा में असहज महसूस करते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वो जिस माहौल से आते हैं या जिस परिवार से आते हैं, वहां आग्रेजी नहीं बोली जाती है. हालांकि कुछ समय बाद यही खिलाड़ी फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने लगते हैं.
आपने देखा होगा कि जब भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय खिलाड़ी जाते हैं तो उनसे ज्यादातार अंग्रेजी में सवाल किए जाते हैं और उनका जवाब भी वो अंग्रेजी में ही देते हैं. यही नहीं जब उनसे अंग्रेज कमेंटेटर्स सवाल करते हैं तो उसका भी वो आसानी से जवाब देते हैं.अब आपके मन में भी सवाल होगा कि भारतीय खिलाड़ी इतनी अच्छी अंग्रेजी कैसे बोलते हैं और कैसे भाषा को लेकर उनकी असहजता दूर होती है. आइए आपको अब इसका जवाब देते हैं.
दरअसल, पिछले कुछ समय से बीसीसीआई इस पहलू पर ध्यान दे रहा है और खिलाड़ियों के लिए पर्सनालिटी डेवलपमेंट की क्लास दी जाती है. जहां उन्हें अंग्रेजी सीखाने के साथ साथ अपनी पर्सनालिटी को भी डेवलप करना सीखाया जाता है. जब खिलाड़ी विदेशी दौरों पर जाते हैं, तब भी उनके साथ ट्रेनर को भेजा जाता है, जो उन्हें ट्रिप पर भी ट्रेन करते हैं.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup: ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने टी20 विश्व कप को लेकर किया बड़ा दावा, जानिए क्या कुछ कहा
ICC ने T20 World Cup की प्राइज़ मनी का किया एलान, खिताब जीतने वाली टीम को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये