Virat Kohli One Month Income: क्रिकेट के प्रति अपने जुनून, दमदार फिटनेस और बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने विश्व जगत में एक खास मुकाम हासिल किया है. आज विराट एक ग्लोबल स्टार कहलाते हैं. यहां तक ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी का श्रेय भी विराट को ही जाता है. एक सफल क्रिकेटर होने के साथ-साथ विराट एक बिजनेसमैन भी हैं. ऐसे में क्या आप विराट की एक महीने की कमाई जानते हैं? अगर नहीं तो यहां आपको उनकी मंथली इनकम और टोटल संपत्ति की पूरी जानकारी मिलेगी. 


विराट की कमाई सिर्फ BCCI और IPL से ही नहीं होती है, बल्कि वह कई कंपनियों में ब्रांड एंबेसडर भी हैं. ऐसे में यहां से उन्हें भारी भरकम रकम मिलती है. साथ ही उन्होंने कई बड़ी कंपनियों में इन्वेस्टमेंट भी किया हुआ है, जहां से उन्हें मोटा रिटर्न मिलता है. 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली की कुल नेटवर्थ 1046 करोड़ रुपये है. BCCI से विराट कोहली को हर साल 7 करोड़ रुपये मिलते हैं. एक टेस्ट मैच खेलने के विराट को 15 लाख रुपये मिलते हैं. वहीं वनडे मैच के 6 लाख रुपये और टी20 इंटरनेशनल खेलने के 3 लाख रुपये मिलते थे. अब विराट देश के लिए टी20 खेलते नहीं दिखेंगे. वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद विराट ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. आईपीएल में खेलने के लिए विराट को आरसीबी से 15 करोड़ रुपये मिलते हैं. 


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ क्रिकेट से विराट कोहली हर साल करीब 22 करोड़ रुपये कमाते हैं. एक महीने की सैलरी की बात करें तो किंग कोहली को बीसीसीआई से करीब 58 लाख रुपये हर महीने मिलते हैं. वहीं आईपीएल से हर महीने की कमाई 1.25 करोड़ रुपये है. विराट एक विज्ञापन से 8 करोड़ रुपये और एमआरएफ टायर्स का विज्ञापन करके सालाना 12.5 करोड़ रुपये कमाते हैं. वहीं इंस्टाग्राम से भी किंग कोहली की मोटी कमाई होती है. रिपोर्ट की मानें तो विराट एक पोस्ट का करीब 14 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. विराट के खुद के रेस्टोरेंट भी हैं, जहां से उनकी अच्छी खासी कमाई होती है.