Dodda Ganesh On RCB Auction Strategy: आईपीएल ऑक्शन में रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर ने 6 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया. रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर ने सबसे ज्यादा पैसे वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ पर खर्च किए. आरसीबी ने अल्जारी जोसेफ को 11.5 करोड़ में खरीदा. इसके बाद यश दयाल को 5 करोड़ में अपनी टीम का हिस्सा बनाया. साथ ही आरसीबी ने लॉकी फर्ग्यूसन (2 करोड़), टॉम करन (1.5 करोड़), स्वप्निल सिंह (20 लाख) और सौरव चौहान (20 लाख) को खरीदा. लेकिन भारत के पूर्व क्रिकेटर डोड्डा गणेश रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर की ऑक्शन स्ट्रेटजी से निराश हैं.
'RCB मैनेजमेंट अपने फैंस को आधे पैसे दें और ऑक्शन टेबल पर बैठा दें...'
डोड्डा गणेश ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा- रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर मैनेजमेंट अपने फैंस को आधे पैसे दें और ऑक्शन टेबल पर बैठा दें... मैं आपसे शर्त लगाता हूं कि हमारे फैंस इससे बैलैंस और अच्छी टीम खरीद लेंगे. साथ ही अच्छा-खासा पैसा भी बचा लेंगे. मुझे तो यकीन नहीं हो रहा कि एक बेहतरीन टीम इतनी छोटी-छोटी गलतियां कैसी कर सकती है?
''किसी भी बॉलर का खराब दिन हो सकता है, यश दयाल का भी...'
डोड्डा गणेश ने अपने दूसरे पोस्ट में लिखा है 'किसी भी बॉलर का खराब दिन हो सकता है, यश दयाल का भी 1 दिन खराब रहा. लेकिन यश दयाल शानदार बॉलर हैं. खासकर, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में यश दयाल ने शानदार गेंदबाजी की. हालांकि, फिर भी यश दयाल पर 5 करोड़ खर्च करना चाहिए? मेरा तो दिमाग चकरा रहा है.'
ये भी पढ़ें-