क्या इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हेड कोच बनना चाहते हैं रवि शास्त्री? खुद दिया ये जवाब
रवि शास्त्री लंबे समय तक टीम इंडिया के हेड कोच रहे थे. उनके कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में दो बार टेस्ट सीरीज जीती. वहीं टीम लंबे वक्त तक टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर रही.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने साफ कर दिया है ऑस्ट्रेलिया में 0-4 से हारने के बाद कोच के पद से हटने वाले क्रिस सिल्वरवुड की जगह इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हेड कोच बनने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है. 59 साल के रवि शास्त्री ने कहा कि सात साल तक भारतीय टीम के साथ 14 में से 10 टेस्ट सीरीज जीती और रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंचे. वहीं ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में दो बार टेस्ट सीरीज हराया.
द गार्जियन को दिए इंटरव्यू में यह पूछे जाने पर कि क्या वह इंग्लैंड का कोच बनने में दिलचस्पी लेंगे. रवि शास्त्री ने कहा, "अरे नहीं, उस रास्ते पर मत जाओ. भारत के साथ 7 साल रहने के बाद मुझे इंग्लैंड के मुख्य कोच बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है." शास्त्री ने यह भी महसूस किया कि अगर बेन स्टोक्स इंग्लैंड की कप्तानी करने का फैसला करते हैं, तो वह मैदान पर और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
शास्त्री का मानना है कि खराब दौर से गुजर रहे इंग्लैंड को तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को वापस टीम में लाने की जरूरत है, क्योंकि अनुभव का कोई विकल्प नहीं होता है. इंग्लैंड की सबसे सफल गेंदबाजी जोड़ी ने अब तक 1177 टेस्ट विकेट लिए हैं.
गौरतलब है कि रवि शास्त्री लंबे समय तक टीम इंडिया के हेड कोच रहे थे. उनके कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में दो बार टेस्ट सीरीज जीती. वहीं टीम लंबे वक्त तक टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर रही. 2021 टी20 विश्व कप के बाद रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हुआ है.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: 'मुझे उम्मीद थी मैं 6 छक्के मार दूंगा', नो बॉल विवाद पर रोवमैन पॉवेल ने तोड़ी चुप्पी
IPL Hat Tricks: बालाजी ने लगाई थी IPL की पहली हैट्रिक, अब तक 21 बार हो चुका है यह करिश्मा