Yo Yo Test: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर पिछले दो-तीन सालों से डिबेट होती रही है. फिटनेस के मामले में अन्य भारतीय खिलाड़ियों की तुलना में वह थोड़े पिछड़े हुए दिखाई देते हैं. ऐसे में जब टीम इंडिया स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच अंकित कलियार से रोहित की फिटनेस से जुड़ा मजेदार सवाल पूछा गया तो जवाब भी दिलचस्प अंदाज में आया.


TOI से बातचीत के दौरान अंकित कलियार से पूछा गया कि क्या रोहित शर्मा यो-यो फिटनेस टेस्ट पास कर लेते हैं? तो अंकित बोले, 'रोहित शर्मा एक फिट प्लेयर हैं. उनकी फिटनेस अच्छी है. वह थोड़े भारी जरूर नजर आते हैं लेकिन वह हमेशा यो-यो टेस्ट पास कर लेते हैं. वह विराट कोहली की तरह ही एकदम फिट हैं. वह थोड़े वजनदार हैं लेकिन हम उन्हें मैदान पर देखते हैं. उनकी तेजी, फूर्ति और गति शानदार है. वह हमारे सबसे फिट क्रिकेटर्स में से एक हैं.'


गौरतलब है कि विराट कोहली जब टीम इंडिया के कप्तान थे तब भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए एक फिटनेस टेस्ट पास करना अनिवार्य कर दिया गया था. इसे यो-यो टेस्ट नाम दिया गया. तब से लेकर अब तक खिलाड़ियों की फिटनेस जांचने के लिए यही टेस्ट इस्तेमाल किया जाता है. 


'विराट लाए टीम इंडिया में फिटनेस कल्चर'
अंकित कलियार कहते हैं, 'जब बात फिटनेस की होती है तो विराट कोहली सबसे बड़े उदाहरण होते हैं. टीम में फिटनेस कल्चर वही लेकर आए. जब टीम का टॉप प्लेयर ऐसा फिट होता है तो बाकी खिलाड़ियों के सामने भी उदाहरण होता है. जब तक वह कप्तान थे तो उन्होंने सुनिश्चित किया कि टीम के सभी खिलाड़ी फिट रहे. टीम में चयन के लिए उनका टॉप पैमाना फिटनेस ही था. भारत के सभी खिलाड़ी आज इतने फिट हैं, उसका सबसे बड़ा कारण विराट कोहली ही हैं.'


यह भी पढ़ें...


West Indies Cricket: मुश्किल में है वेस्टइंडीज क्रिकेट, निकोलस पूरन समेत तीन बड़े खिलाड़ियों ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से किया इनकार