Dommaraju Gukesh And Rahul Gandhi: भारत के डोम्माराजू गुकेश यानी डी गुकेश चेस के वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रच चुके हैं. उन्हें चारों तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश को बधाई दी. गुकेश ने राहुल गांधी की बधाई पर दिलचस्प रिएक्शन दिया. 


सबसे कम उम्र में चेस चैंपियन बनने वाले डी गुकेश को बधाई देते हुए राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "गुकेश आपने पूरे भारत को गौरवान्वित किया है! सिर्फ 18 साल की उम्र में, सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चेस चैंपियन बनना एक शानदार उपलब्धि है. आपका जुनून और कड़ी मेहनत हमें याद दिलाती है कि दृढ़ संकल्प के साथ कुछ भी मुमकिन है. बधाई हो, विजेता!"


एक्स पर राहुल गांधी की इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए डी गुकेश ने लिखा, "थैंक्स सर." इसके आगे गुकेश ने एक इमोजी का भी इस्तेमाल किया. इस तरह डी गुकेश ने राहुल गांधी की बधाई पर रिएक्शन दिया. 






डी गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को दी शिकस्त देकर वर्ल्ड चैंपियन बनने का खिताब अपने नाम किया. बुधवार को वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के 14वें दौर में डी गुकेश ने डिंग लिरेन को हराया. गुकेश ने 7.5-6.5 से मुकाबला अपने नाम किया. इस जीत के साथ गुकेश सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बन गए. उन्होंने 18 साल की उम्र में वर्ल्ड चैंपियन बनने का खिताब अपने नाम किया. 


गुकेश ने गैरी कास्पारोव का रिकॉर्ड तोड़ दिया. गैरी कास्पारोव ने 1985 में 22 साल और 6 महीने की उम्र में वर्ल्ड चैंपियन बनने का खिताब अपने नाम किया था. बता दें कि वर्ल्ड चेस चैंपियन 2024 सिंगापुर में खेला गया था. 


डी गुकेश को मिली करोड़ों की प्राइज मनी


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले भारत के डी गुकेश को करोड़ों रुपये की प्राइज मनी मिली. चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ियों के बीच 21 करोड़ रुपये की प्राइज मनी बांटी जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चैंपियन बनने वाले डी गुकेश को 11.45 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली.


 


ये भी पढ़ें...


RCB और KKR के कप्तान को लेकर तस्वीर साफ! युवाओं के हाथ में सौंपी जाएगी कमान