सिडनी: दक्षिण अफ्रीका के महान क्रिकेटर एलन डोनल्ड को ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के आगामी टूर के लिये गेंदबाजी कोच नियुक्त किया जबकि स्टुअर्ट लॉ बल्लेबाजों के मेंटर होंगे.
भारत में विश्व टी20 के खत्म होने के बाद क्रेग मैकडरमोट ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी पद से हट गये थे, डोनल्ड अब अस्थायी रूप से इस पद पर काबिज होंगे.
मुख्य कोच डेरेन लीमैन ने कहा, ‘‘वह अपार अनुभव की खान है और हमारे खिलाड़ियों को उससे काफी फायदा होगा. उसका टेस्ट रिकॉर्ड इसकी बानगी पेश करता है. इसमें कोई शक नहीं कि वह अपनी पीढ़ी के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक था. ’’ मीडिया में अटकलें चल रही थीं कि डोनल्ड ऑस्ट्रेलिया की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिये भी गेंदबाजी कोच रहेंगे लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी पुष्टि नहीं की.
दूसरी तरफ डोनल्ड ने कहा कि उनकी निगाहें ऑस्ट्रेलिया के लिए पूर्ण कालिक कोच बनने पर लगी हैं. अपने शानदार कैरियर में 330 टेस्ट और 272 वनडे विकेट चटकाने वाले इस दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट से कहा, ‘‘अगर यह लंबे समय तक काम करने के लिये होता तो मैं इसे करना निश्चित रूप से पंसद करता. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं है. मैं बूफ (डेरेन लीमैन) और उनकी टीम के साथ काम करना पसंद करता, इसमें कोई शक नहीं है. लेकिन हमें छोटे कदम ही चलने चाहिए और देखते हैं क्या होता है. ’’
डोनल्ड इससे पहले इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका को कोचिंग दे चुके हैं. वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज लॉ इससे पहले श्रीलंका और बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीमों को कोचिंग दे चुके हैं, उन्हें श्रीलंका दौरे के लिये यह जिम्मेदारी दी गयी है क्योंकि मौजूदा बल्लेबाजी कोच ग्रेग ब्लेवेट अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिये छुट्टी पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ दो महीने तक सीरीज खेलेगा, जिसमें तीन टेस्ट के अलावा पांच वनडे और दो टी20 शामिल हैं.