Donald Trump becomes 47th President of USA: डॉनल्ड ट्रम्प जल्द ही यूएसए के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं. ट्रम्प स्पोर्ट्स के भी बड़े फैन रहे हैं और कई दिलचस्प घटनाओं का हिस्सा रहे हैं. WWE देखने वाले फैंस जानते होंगे कि कैसे उन्होंने WWE के पूर्व चेयरमैन को हजारों लोगों के सामने गंजा किया था. वहीं राष्ट्रपति चुनाव जीतने की स्पीच के दौरान ट्रम्प को मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स कंपनी यूएफसी (UFC) के चेयरमैन डैना व्हाइट (Dana White) के साथ देखा गया था. मगर ट्रम्प एक बार एमएस धोनी के साथ भी खेले और उन दोनों की तस्वीर ने इंटरनेट पर भूचाल ला दिया था.


ये बात है साल 2023 में सितंबर महीने की है, जब डॉनल्ड ट्रम्प ने भारत के दिग्गज क्रिकेटर को गोल्फ खेलने के लिए आमंत्रित किया था. उन दिनों धोनी ने अपने बाल बढ़ाए हुए थे, वहीं ट्रम्प अपनी फेमस लाल टोपी में नजर आए. ट्रम्प का क्रिकेट के प्रति लगाव पहली बार तब देखा गया जब उन्होंने साल 2020 में अपने भारत दौरे पर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे महान क्रिकेटरों का नाम लिया था. चूंकि ट्रम्प, धोनी के साथ खेल चुके हैं इसलिए उनके 47वें राष्ट्रपति बनने के बाद सोशल मीडिया पर 'थाला फॉर अ रीजन' ट्रेंड कर रहा है.






एमएस धोनी ही नहीं, डॉनल्ड ट्रम्प की मुलाकात सुनील गावस्कर से भी हो चुकी है. ये दोनों साल 2019 में न्यूयॉर्क में एक गोल्फ कोर्स पर मिले थे और दोनों ने उस समय पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान हुआ करते थे. इमरान उन दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प से मिलने आए थे, वहीं गावस्कर ने उनका नाम लिए बिना इमरान पर तंज कस दिया था. 'लिटिल मास्टर' खुद बता चुके हैं कि उनके लिए डॉनल्ड ट्रम्प ने एक बैट साइन भी किया था.


खैर ट्रम्प की बात करें तो वो जल्द ही यूएसए के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे, वहीं एमएस धोनी आईपीएल 2025 को लेकर चर्चाओं में हैं. उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने एक अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन किया है, इस कारण आईपीएल 2025 में उनकी सैलरी 4 करोड़ रुपये होगी.


यह भी पढ़ें:


IPL 2025: 1574 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, नीलामी से पहले ही नहीं बिकेंगे आधे खिलाड़ी; क्या इस बारे में जानते हैं आप