एक्सप्लोरर
रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर खींची युजवेंद्र चहल की टांग, युजवेंद्र ने कहा- 'जलो मत'
टीम इंडिया पहले ही सीरीज गंवा चुकी है और आज दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया की पूरी कोशिश है कि वो न्यूजीलैंड के साथ ये मैच कैसे भी जीते.
![रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर खींची युजवेंद्र चहल की टांग, युजवेंद्र ने कहा- 'जलो मत' dont be jealous%e2%80%89yuzvendra chahal engages in hilarious banter with rohit sharma रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर खींची युजवेंद्र चहल की टांग, युजवेंद्र ने कहा- 'जलो मत'](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2020/02/rohit-chahal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अक्सर एक दूसरे की टांग सोशल मीडिया पर खींचते रहते हैं. यहां इस लिस्ट में सबसे ऊपर रोहित शर्मा और युजवेंद्र चहल हैं. युजवेंद्र हर पोस्ट में कहीं न कहीं आ जाते हैं. लेग स्पिनर चहल ने श्रेयस अय्यर के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर डाली जहां कैप्शन लिखा ''गॉट यॉर बैक.'' इसके तुंरत बाद रोहित शर्मा ने अपने टीममेट की खिंचाई का मौका नहीं छोड़ा और तुरंत कमेंट किया कि, ''अपना संभाल ले पहले.'' हालांकि चहल इसके बाद शांत नहीं बैठे और उन्होंने तुरंत कमेंट कर दिया कि, '' आप मुझे मिस कर रहे हो, मुझे पता है. इसलिए आप जलो मत. मैं जल्द ही आपके साथ फोटो लूंगा.''
बता दें कि मनीष पांडे का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है लेकिन उन्हें मौके ज्यादा नहीं मिल पाए हैं. ऐसे में जब जब उन्हें मौके मिले हैं उन्होंने अपने आप को साबित किया है. टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए पहले मनीष पांडे ने टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन किया तो वहीं इस बार उन्हें बस एक ही वनडे मैच खेलने का मौका मिला है.
टीम इंडिया पहले ही सीरीज गंवा चुकी है और आज दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया की पूरी कोशिश है कि वो न्यूजीलैंड के साथ ये मैच कैसे भी जीते. टीम इंडिया पिछले दोनों वनडे मुकाबले हार चुकी है. ऐसे में आज टीम इंडिया के पास खोने के लिए कुछ नहीं है और ऐसे में विराट ने केदार जाधव को बिठाकर मनीष पांडे को जगह दी है.
![रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर खींची युजवेंद्र चहल की टांग, युजवेंद्र ने कहा- 'जलो मत](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2020/02/com.jpg)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)