एक्सप्लोरर
Advertisement
जडेजा ने कुछ इस अंदाज में नीशम को किया रन आउट, स्टेडियम में बैठे फैंस भी चौंक गए
रवींद्र जडेजा ने नीशम को आउट करने के लिए इतना तेज थ्रो फेंका जो सीधे विकेट पर जा लगा और पूरे फैंस चौंक गए.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला चल रहा था. इस बीच रवींद्र जडेजा ने नीशम को आउट करने के लिए ऐसा थ्रो फेंका जिसे देखकर सब चौंक गए. इसके तुरंक बाद जडेजा ट्रेंड करने लगे जहां लोग ये लिखने लगे कि 'जडेजा को कभी हल्के में मत लेना.' 35वें ओवर में न्यूजीलैंड की इनिंग्स के दौरान रॉस टेलर ने नवदीप सैनी की गेंद पर बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ गेंद मारी. नीशम भागने लगे लेकिन तभी जडेजा ने अटैक कर दिया. ऑल राउंडर ने रॉकेट थ्रो किया और बल्लेबाज के क्रीज में पहुंचने से पहले ही उसे रनआउट कर दिया.
भारत को पांचवा विकेट रन आउट के रूप में मिला. इससे पहले मार्टिन गप्टिल को शार्दुल ठाकुर ने 79 रनों पर चलता किया.You don’t take his arm on... Rajput boy... Do we still need a reason why sir has been added to his name? #jadeja pic.twitter.com/7Fwa6e1mmo
— Ashish Rawat (@AshishR62211002) February 8, 2020
न्यूजीलैंड की टीम के ओपनर्स ने टीम को बेहतरीन शुरूआत दी थी लेकिन जैसे ही टीम का 93 रनों पर पहला विकेट गिरा इसके बाद टीम ने 157 से लेकर 197 रनों के बीच पांच विकेट गंवा दिए लेकिन इस बीच सॉस टेलर एक बार फिर टीम को बुरे वक्त से निकालने के लिए आए और 73 रनों की पारी खेल टीम के स्कोर को 273 रनों तक पहुंचा दिया. यहां टीम इंडिया में आज के मैच में मोहम्मद शमी को आराम दिया गया तो वहीं दूसरी तरफ कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया गया. इस बीच नवदीप सैनी को भी आज का मैच खेलने को मिला.You do not mess with the Jadeja rocket arm 🎯🎯#NZvIND pic.twitter.com/jqLVBhmzEF
— BCCI (@BCCI) February 8, 2020
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement