भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला चल रहा था. इस बीच रवींद्र जडेजा ने नीशम को आउट करने के लिए ऐसा थ्रो फेंका जिसे देखकर सब चौंक गए. इसके तुरंक बाद जडेजा ट्रेंड करने लगे जहां लोग ये लिखने लगे कि 'जडेजा को कभी हल्के में मत लेना.' 35वें ओवर में न्यूजीलैंड की इनिंग्स के दौरान रॉस टेलर ने नवदीप सैनी की गेंद पर बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ गेंद मारी. नीशम भागने लगे लेकिन तभी जडेजा ने अटैक कर दिया. ऑल राउंडर ने रॉकेट थ्रो किया और बल्लेबाज के क्रीज में पहुंचने से पहले ही उसे रनआउट कर दिया.



भारत को पांचवा विकेट रन आउट के रूप में मिला. इससे पहले मार्टिन गप्टिल को शार्दुल ठाकुर ने 79 रनों पर चलता किया.



न्यूजीलैंड की टीम के ओपनर्स ने टीम को बेहतरीन शुरूआत दी थी लेकिन जैसे ही टीम का 93 रनों पर पहला विकेट गिरा इसके बाद टीम ने 157 से लेकर 197 रनों के बीच पांच विकेट गंवा दिए लेकिन इस बीच सॉस टेलर एक बार फिर टीम को बुरे वक्त से निकालने के लिए आए और 73 रनों की पारी खेल टीम के स्कोर को 273 रनों तक पहुंचा दिया.

यहां टीम इंडिया में आज के मैच में मोहम्मद शमी को आराम दिया गया तो वहीं दूसरी तरफ कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया गया. इस बीच नवदीप सैनी को भी आज का मैच खेलने को मिला.