वेस्टइंडीज के खिलाफ कल पहले टी20 में 94 रनों की नाबाद पारी खेल विराट कोहली आज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. विराट ने अपनी पारी की बदौलत टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी. इसी के साथ टीम इंडिया अब सीरीज में 1-0 की बढ़त पर है. कोहली ने अपनी पारी में 6 छक्के और 6 चौके मारे. इस दौरान दूसरी तरफ से विकेट गिर रहे थे लेकिन विराट अपनी पारी को आगे बढ़ाते चले गए.
कोहली ने इसी के साथ टी20 में अपना सबसे बड़ा स्कोर भी बना लिया. इससे पहले उनका सर्वाधिक स्कोर 90 रन का था. विराट कोहली ने 16वें ओवर में केसरिक विलियम्स को 23 रन मारे और ट्रेडमार्क नोटबुक सेलिब्रेशन भी दिखाया.



विराट की पारी को देख अब बॉलीवुड सुपरस्टार और लेजेंड अमिताभ बच्चन भी उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाए और ट्विटर पर अपनी पुरानी फिल्म अमर, अकबर, एंथनी के डायलॉग के रूप में उनकी तारीफ कर दी. बच्चन ने कहा कि 'कोहली को कभी नहीं छेड़ने का.' अमिताभ ने कहा कि, '' यार कितनी बार बोला मई तेरे को...की विराट को मत छेड़, मत छेड़....पन सुनताइच किधर है तुम.... अभी पर्ची लिख के दे दिया ना हाथ में....देख देख....वेस्टइंडीज का चेहरा देख, कितना मारा उसको, कितना मारा....''



बता दें कि इसके तुंरत बाद विराट ने भी अमिताभ के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि, '' सर आपका ये डायलॉग बहुत पसंद है. आप एक प्रेरणा स्त्रोत हैं.''

बता दें कि अपने सिग्नेचर सेलिब्रेशन को लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, “यह सीपीएल में केसरिक विलियम्स के सेलिब्रेशन के बारे में नहीं था, बल्कि उसने ऐसा मेरे साथ साल 2017 में जमैका में किया था. जब उसने मुझे आउट कर दिया था, तब उसने ये सेलिब्रेशन किया था. आज मैंने भी ये किया, लेकिन ये सिर्फ मैदान पर ही था. अंत में हम हम दोनों ने हाथ मिलाया. यही क्रिकेट है. हम मैदान पर प्रतिस्पर्धी होते हैं, लेकिन विरोधियों का सम्मान भी करते हैं.”