T20 World Cup 2024: फैंस के लिए अच्छी खबर! इस चैनल पर फ्री में देख सकेंगे भारत के सभी मैच
T20 WC Live Streaming: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत आयरलैंड के खिलाफ करेगी. भारत और आयरलैंड की टीमें 5 जून को आमने-सामने होगी.
![T20 World Cup 2024: फैंस के लिए अच्छी खबर! इस चैनल पर फ्री में देख सकेंगे भारत के सभी मैच Doordarshan to telecast all team India T20 World Cup matches for free here know latest sports news T20 World Cup 2024: फैंस के लिए अच्छी खबर! इस चैनल पर फ्री में देख सकेंगे भारत के सभी मैच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/04/0f1a49cecd0e20ddd5d000bf3720e0b71717504346020428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 World Cup 2024, Live Streaming: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है. भारतीय टीम ने वॉर्म अप मैच में बांग्लादेश को हराया. हालांकि, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत आयरलैंड के खिलाफ करेगी. भारत और आयरलैंड की टीमें 5 जून को आमने-सामने होगी. इसके बाद टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान की चुनौती होगी. भारत और पाकिस्तान की टीमें 9 जून को भिड़ेंगी. भारत और पाकिस्तान के अलावा ग्रुप में अमेरिका और कनाडा की टीम है. साथ ही टीम इंडिया अपने पहले तीनों मैच न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी.
दूरदर्शन पर फ्री में देख पाएंगे भारत के मैच...
वहीं, इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, भारतीय मैचों की लाइव ब्रॉडकास्टिंग दूरदर्शन पर फ्री में की जाएगी. इसके लिए फैंस को पैसे नहीं देने होंगे. हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क है. जबकि इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हो रही है. लेकिन अब दूरदर्शन भी भारतीयटीम के मैचों की लाइव ब्रॉडकास्टिंग करेगा. बताते चलें कि भारतीय टीम के पहले तीनों मैच भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होंगे.
17 सालों का सूखा खत्म कर पाएगी टीम इंडिया!
टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से हो चुका है. इस वक्त ग्रुप स्टेज मैच खेले जा रहे हैं. इसके बाद 26 जून और 27 जून को सेमीफाइनल खेले जाएंगे. जबकि टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा. बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण 2007 में खेला गया था. महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 अपने नाम किया था. लेकिन उसके बाद से तकरीबन 17 साल बीत गए, लेकिन टीम इंडिया को दूसरी टाइटल का इंतजार है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि भारतीय टीम 17 सालों के सूखे को खत्म कर पाएगी या नहीं!
ये भी पढ़ें-
क्या शोएब मलिक से तलाक के बाद किसी को डेट कर रही हैं Sania Mirza? टेनिस स्टार ने खुद दिया जवाब
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)