Manu Bhaker: मनु भाकर को नहीं मिलेगा खेल रत्न पुरस्कार? जानें लिस्ट को लेकर क्यों मचा घमासान
Manu Bhaker: मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में भारत के लिए 2 मेडल जीते थे. वो किसी एक ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बनी थीं.
Manu Bhaker Khel Ratna Award: पेरिस ओलंपिक्स 2024 में भारत के लिए 2 मेडल जीतने वाली शूटर मनु भाकर का नाम खेल रत्न अवार्ड मिलने वाले एथलीटों की सूची में शामिल नहीं किया गया है. एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ना तो नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) और ना ही खुद मनु भाकर ने इस अवार्ड के लिए आवेदन किया था. बता दें कि मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवार्ड भारत में किसी स्पोर्ट्स एथलीट को मिलने वाला सर्वोच्च सम्मान पुरस्कार है.
TOI अनुसार मनु भाकर का परिवार पद्मश्री पुरस्कार के लिए आवेदन करना चाहता था, जो भारत में चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है. पद्मश्री पुरस्कार अलग-अलग क्षेत्रों में सराहनीय कार्यों के लिए दिया जाता है. टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से कुछ सूत्रों ने बताया, "मनु भाकर पद्मश्री पुरस्कार के लिए आवेदन करना चाहती थीं, लेकिन किसी को उनके माता-पिता को बताना होगा कि इसकी प्रक्रिया अलग होती है. यदि मनु ऐसा करना भूल गई हैं तो NRAI को उनकी ओर से आवेदन करना चाहिए."
NRAI अध्यक्ष ने दी सफाई
एनआरएआई के अध्यक्ष कलीकेश नारायण सिंह ने इस विषय पर सफाई देते हुए कहा, "आवेदन करना एथलीट की जिम्मेदारी है. फिर भी जब हमने देखा कि उनका नाम लिस्ट में नहीं है तो हमने खेल मंत्रालय से संपर्क साधा और मांग करके कहा कि मनु भाकर का नाम खेल रत्न पुरस्कार सूची में होना चाहिए."
बताते चलें कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और हाई-जम्प के पैरा एथलीट प्रवीण कुमार का नाम भी खेल रत्न के लिए अनुशंसित किया गया है. याद दिला दें कि मनु भाकर एक ही ओलंपिक्स में 2 अलग-अलग मेडल जीतने वाली भारत की पहली एथलीट बनी थीं. इसके अलावा वो ओलंपिक खेलों में शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट भी बनीं.
यह भी पढ़ें:
PV Sindhu Wedding Photo: शादी के बंधन में बंधी बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु, पहली तस्वीर आयी सामने