Ben Stokes: भारतीय टीम 1 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ पिछले दौरे का बाकी 1 टेस्ट मैच खेलेगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Team) इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर पहुंच चुकी है. दरअसल, पिछले साल भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई थी, लेकिन कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण महज 4 मैच खेले जा सके. अब इस सीरीज के बाकी बचे 1 मैच खेले जाएंगे. वहीं, इस बीच इंग्लैंड टीम (England Team) को बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) मंगलवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा लेने नहीं आए. जिसके बाद से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.


भारत के खिलाफ बेन स्टोक्स के खेलने पर संशय बरकरार


इंग्लिश मीडिया (English Media) में कहा जा रहा है कि कप्तान स्टोक्स की तबीयत ठीक नहीं है. हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को कोरोना संक्रमण (Corona Infection) हुआ है या बाकी कुछ और. इंग्लैंड की टीम 23 जून को तीसरे और आखिरी टेस्ट में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. वहीं, भारतीय टीम (Indian Team) से इंग्लैंड का सामना 5 जुलाई से होगा, लेकिन बेन स्टोक्स (Ben Stokes) इस मैच में खेलेंगे या नहीं, इस पर साफ तौर पर कुछ नहीं कहा जा रहा है.


2007 के बाद से इंग्लैंड में भारतीय टीम नहीं जीती है सीरीज


गौरतलब है कि भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचौं की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से पीछे है. वहीं, 5 जुलाई से सीरीज की पांचवा और आखिरी मैच खेला जाएगा. अगर भारतीय टीम (Indian Team) इस मैच को जीतने या ड्रॉ (Draw0 करवाने में सफल रहती है तो सीरीज अपने नाम कर लेगी. दरअसल, भारतीय टीम (Indian Team) साल 2007 के बाद से इंग्लैंड (England) में सीरीज नहीं जीती है. भारतीय टीम (Indian Team) ने साल 2007 में इंग्लैंड को 1-0 से हराकर सीरीज अपने नाम किया था. उस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान राहुल द्वविड़ (Rahul Dravid) थे, जबकि इंग्लैंड टीम के कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) थे.


ये भी पढ़ें-


टी20 वर्ल्ड कप में कौन होगा रोहित शर्मा का 'ब्रह्मास्त्र'? सुनील गावस्कर ने बताया ये हैरान करने वाला नाम


Ranji Trophy 2022 Final: पृथ्वी शॉ ने बताया कब उनके बल्ले से निकलेंगे बड़े शॉट, कप्तानी को लेकर कही यह बात