नई दिल्ली/ढाका: आईपीएल के बाद कई भारतीय स्टार्स ढाका प्रीमियर लीग में खेलने पहुंच गए जिसमें हाल ही में नया नाम जुड़ा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक का. लेकिन भारतीय खिलाड़ी और खेल के बीच रविवार को खेला गया मैच किसी और वजहों से सुर्खियों में रहा. जी हां इसके पीछे वजह से पही मैच को बीच में छोड़कर अंपायर का चले जाना.
ये घटना घटी जब प्राइम डोलेश्वर और अबाहानी लिमिटेड के बीच मैच खेला जा रहा था. प्राइम की पारी के 16वें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर सक़लैन साजिब की गेंद पर अंपायर गाजी सोहेल ने रकीबुल हसन को स्टंपिंग की अपील पर नॉट आउट करार दिया लेकिन इसके बाद अबाहानी के खिलाड़ियों ने इसका मैदान पर ही विरोध शुरू कर दिया। घटना इतने पर ही नहीं रूकी बल्कि खिलाड़ियों के साथ ही मैदान पर मौजूद हज़ारों दर्शकों ने भी अंपायर्स पर फब्तियां कसना और अंपायरों को भला-बुरा कहना शुरू कर दिया. जिसके बाद मैच रेफरी मोंटू दत्ता से सलाह करने के बाद दोनों अंपायर मैदान छोड़कर चले गए.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अबाहानि की टीम ने 191 का स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में प्राइम डोलेश्वर ने 17 ओवरों में 59/2 का स्कोर बना लिया था। जिसके बाद अंपायर्स के मैदान से चले जाने पर मैच बीच में ही रूक गया. बाद में प्राइम की टीम डकवर्थ-लुईस के तहत नया लक्ष्य दिया गया लेकिन वो इसके लिए तैयार नही हुए। जिसके बाद प्राइम के कोच ने कहा कि मैच मौसम के कारण या हमारे कारण नही रोका गया तो फिर डकवर्थ-लुईस लगाने का सवाल ही नही है। जो हुआ वो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।
बांग्लादेश में मैच के दौरान देखा गया दर्शकों का व्यवहार बांग्लादेश का नाम खराब कर रहे हैं क्योंकि ढाका प्रीमियर लीग में भारत समेत कई विदेशी खिलाड़ी भी खेल रहे हैं.