(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SA 3rd T20: जानिए तीसरे टी20 मुकाबले में कैसी होगी पिच, विशाखापत्तनम में टी20 रिकॉर्ड भी पढ़ें
IND vs SA: भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले दो मुकाबले हार चुकी है, ऐसे में तीसरा मैच पंत की सेना के लिए करो या मरो वाला होगा. भारत इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बनी रहना चाहेगी.
India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. भारत सीरीज के पहले दो मुकाबले हार चुकी है, ऐसे में यह मैच पंत की सेना के लिए करो या मरो वाला होगा. भारत इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बनी रहना चाहेगी. वहीं मेहमान टीम की नजर इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी.
पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार होगी. इस पिच पर हमेशा से ही गेंदबाजों का बोलबाला रहा है. ऐसे में बल्लेबाजों को संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी. पिच से स्पिनर्स को अच्छी खासी मदद मिलेगी. मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे, हालांकि बारिश होनी की संभावना नहीं है. लेकिन अगर तेज हवा चलती है तो गेंदबाजों को इससे मदद मिलेगी.
अब तक हुए हैं 2 मुकाबले
डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में अब 2 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. दोनों बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. ऐसे में दो मुकाबलों में टॉस हारते आ रहे पंत को किस्मत का साथ भी चाहिए होगा. यहां पहली पारी में औसत स्कोर 104 और दूसरी पारी में 105 रन है. इस पिच पर सर्वाधिक टी20 स्कोर 127 और न्यूनतम 82 रन का है.
ये भी पढ़ें...
Virat Kohli & Anushka Sharma: परिवार संग छुट्टियां मनाकर लौटे विराट कोहली, वामिका भी आई नजर
India Playing 11: गायकवाड़-अक्षर और आवेश की छुट्टी तय! उमरान को मिल सकता है डेब्यू का मौका