भारत क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज को लेकर फैंस के बीच हमेशा बहस छिड़ी रहती. इंडिया ने विश्व क्रिकेट को सचिन, गावस्कर, द्रविड़, कोहली, सहवाग, गांगुली और लक्ष्मण जैसे महान बल्लेबाज दिए हैं. विजडन इंडिया के सोशल मीडिया पर करवाए गए पोल के मुताबिक फैंस ने सचिन की तुलना में द्रविड़ को इंडिया का सबसे बेहतर टेस्ट बल्लेबाज माना है. इस पोल के फाइनल में द्रविड़ को 52 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया जबकि सचिन को 48 फीसदी वोट मिले. विजडन इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पोल पर 11,400 फैंस ने हिस्सा लिया.


सचिन और द्रविड़ ने अपना अधिकतर क्रिकेट एक साथ ही खेला है. द्रविड़ ने जहां 164 टेस्ट मैचों में 36 शतक, 63 अर्धशतक की बदौलत 13288 रन बनाए हैं, वहीं सचिन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट खेलते हुए 51 शतक और 68 अर्धशतक की बदौलत 15,921 रन बनाए हैं.



चौथे नंबर पर रहे कोहली


विजडन इंडिया के इस पोल की शुरुआत पिछले हफ्ते हुई थी. इस पोल में 16 भारतीय बल्लेबाजों को रखा गया. गावस्कर, सचिन, विराट, लक्ष्मण, पुजारा, अमरनाथ, रहाणे, सौरव, गंभीर, अजरुद्दीन, पटौदी, विश्वनाथ, दिलीप और गंभीर को इस पोल में रखा गया था.


द्रविड़, तेंदुलकर, कोहली, लक्ष्मण, गावस्कर, पुजारा, विश्वनाथ और सहवाग को टॉप 8 में जगह मिली. इसके बाद सेमीफाइनल में द्रविड़ की टक्कर गावस्कर से हुई, जबकि तेंदुलकर को कोहली ने चुनौती दी. द्रविड़ ने बेहद आसानी से गावस्कर को विजडन इंडिया के पोल में मात दी, वहीं सचिन बड़े मार्जन से विराट को पछाड़ने में कामयाब रहे.


तीसरे नंबर के लिए गावस्कर और विराट के बीच पोल करवाया गया, जिसमें गावस्कर ने किंग कोहली को पछाड़ दिया.


एशिया कप के आयोजन पर फिर नया विवाद, बीसीसीआई को है इस बात से दिक्कत