नई दिल्ली: लंबे से समय बिना कोच के खेल रही टीम इंडिया को दिग्गज अनिल कुंबले के रूप में एक नया कोच मिल गया है. 57 दावेदारों के साथ भारतीय टीम के कोच पद के लिए चली इस लंबी प्रक्रिया में दावेदारों के बीच हुई लंबी बहस के बाद भारतीय टीम अब अगले वेस्टइंडीज़ दौरे पर अनिल कुंबले की निगरानी में जाएगी. लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने टीम इंडिया के कोच पद के लिए कुंबले से पहले किसी और को अपनी पहली पसंद बताकर फैंस के दिलों में हलचल पैदा कर दी है.
जी हां जो एक नाम बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को सबसे बेहतर लग रहा था, वो नाम था भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ का.
खुद बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि बोर्ड की पहली पसंद राहुल द्रविड़ थे और अगर वह इसे स्वीकार कर लेते तो ये सारी प्रक्रियाएं नहीं होती. पर उन्होंने हां नहीं कहा.
मीडिया से बात करते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा “ मैंने द्रविड़ से निवेदन किया था कि वो भारतीय टीम को कोच करें, उन्होंने ना नहीं कहा. उनका कहना था कि मैं जूनियर टीम के लिए काम करना चाहता हूं और उनके खेल को बेहतर कर योगदान देना चाहता हूं. मुझे ये देख कर बहुत अच्छा लगा कि वह सीनियर टीम और अधिक पैसे की तरफ आकर्षित नहीं हुए”.
इसके साथ ही ठाकुर ने द्रविड़ के इंकार वजह भी साफ कर दी. द्रविड़ छोटे कार्यकाल में काम करना पसंद करते हैं और उनका ऐसा भी कहना है कि वो अपने घर और परिवार से लंबे समय तक दूर नहीं रह सकते इसलिए उन्हें छोटे कार्यकाल में काम करना पसंद है.