Shreyas Iyer: भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच चुकी है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारतीय गेंदबाजों के अलावा फील्डरों ने जबरदस्त फील्डिंग का नजारा पेश किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए एलेक्स कैरी अच्छी बैटिंग कर रहे थे, लेकिन श्रेयस अय्यर के डायरेक्ट हिट ने विकेटकीपर बल्लेबाज को पवैलियन भेज दिया. वरना, भारतीय टीम के सामने टारगेट 15-20 बड़ा हो सकता था.


श्रेयस अय्यर को मिला ड्रेसिंग रूम फील्डर ऑफ द मैच का अवॉर्ड


बहरहाल, भारतीय ड्रेसिंग रूम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद ड्रेसिंग रूम फील्डर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. श्रेयस अय्यर को ड्रेसिंग रूम फील्डर ऑफ द मैच का अवॉर्ड से नवाजा गया. रवि शास्त्री ने श्रेयस अय्यर को मेडल से नवाजा. इस दौरान भारतीय टीम के तकरीबन सारे खिलाड़ियों के अलावा हेड कोच गौतम गंभीर समेत सपोर्ट स्टाफ मौजूद रहे. वहीं, इस अवॉर्ड के लिए श्रेयस अय्यर के अलावा रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल को नॉमिनेट किया था, लेकिन श्रेयस अय्यर को ड्रेसिंग रूम फील्डर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.






भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया


बताते चलें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 49.3 ओवर में 264 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारत के सामने 265 रनों का टारगेट था. भारत ने 48.1 ओवर में 6 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 45 रनों का योगदान दिया. जबकि केएल राहुल 42 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस और एडम जंपा ने 2-2 विकेट लिए. बेन डाउरिस और कूपर कॉनोलली ने 1-1 बल्लेबाज को आउट किया.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: 'आप खिलाड़ियों के नंबर्स की बात करते हैं, लेकिन...', गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा का यूं किया बचाव