Who Is Drona Desai: दीवान बल्लूभाई कप अंडर-19 मल्टीडे टूर्नामेंट में द्रोण देसाई ने बल्ले से तहलका मचा दिया. इस 18 साल के क्रिकेटर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 498 रन बना डाले. उन्होंने द्रोण देसाई सेंट जेवियर्स (लोयोला) के लिए खेलते हुए रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कर लिया. मंगलवार को गांधीनगर के शिवाय क्रिकेट मैदान पर जेएल इंग्लिश स्कूल और सेंट जेवियर्स की टीमें आमने-सामने थी. सेंट जेवियर्स के लिए खेलते हुए द्रोण देसाई ने अपनी मैराथन पारी में 320 गेंदों का सामना करते हुए 498 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 86 चौके और 7 छक्के जड़े.


गुजरात अंडर-14 में मचाया था धमाल, अब अंडर-19 में दिखाया कमाल


गुजरात अंडर-14 टीम के लिए द्रोण देसाई ने शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं, अब अंडर-19 टीम के लिए लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. द्रोण देसाई ने रिकॉर्ड स्कोर बनाने के बाद कहा कि मेरे पिता को भरोसा है कि मैं अच्छा क्रिकेटर बनूंगा, वो मानते हैं कि मेरे अंदर सारी काबिलियत है, जो क्रिकेटर में होनी चाहिए. मेरे पापा ने मुझे जयप्रकाश पटेल सर से मिलाया, उसके बाद से वह मेरे साथ हैं. द्रोण देसाई ने कहा कि मैं 8वीं क्लास से 12वीं क्लास तक महज परीक्षा में शामिल हुआ, क्योंकि मैं ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट पर फोकस करना चाहता था. इस वजह से क्लासेज नहीं जाता था.


मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर जबड़ा फैन हैं द्रोण देसाई...


द्रोण देसाई के फेवरेट मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं. खासकर, वह सचिन तेंदुलकर के स्ट्रेट ड्राइव के बहुत बड़े फैन है. इसके अलावा द्रोण देसाई अपनी कामयाबी का श्रेय अपने पिता को देते हैं. वह कहते हैं कि मेरे पिता ने प्रतिभा को पहचाना और अच्छी कोचिंग दिलाई. दरअसल, द्रोण देसाई के कोच जय प्रकाश पटेल अपने जमाने के बेहतरीन क्रिकेटर रह चुके हैं. उन्होंने 1966 से 1976 तक रणजी ट्रॉफी में गुजरात का प्रतिनिधित्व किया है.


ये भी पढ़ें-


Watch: अब भारत का टी20 वर्ल्ड कप जीतना तय? आलिया भट्ट ने किया टीम इंडिया का जोश हाई! देखें वीडियो


T20 World Cup 2024: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया UAE रवाना, हरमनप्रीत कौर बोलीं- हम चैंपियन बनेंगे