राजकोटः इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के साथ ही भारत में DRS का टेस्ट डेब्यू हुआ. पहले दिन जहां भारत को गेंदबाजी में इसका फायदा हुआ तो तीसरे दिन भारत के लिए एक वरदान की तरह रहा. 86 रन पर खेल रहे चेतेश्वर पुजारा 71वें ओवर में इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्पिनर जफर अंसारी के सामने थे और ओवर की तीसरी गेंद पर LBW की एक जोरदार अपील हुई. अंपायर क्रिस गैफनी ने थोड़ा वक्त लेकर पुजारा को आउट घोषित कर दिया.
पुजारा ने बिना समय गंवाए इस फैसले को चुनौती दी और थर्ड अंपायर ने पुजारा को नॉट आउट घोषित किया. गेंद लाइन में थी लेकिन उछाल ज्यादा थी. पुजारा के नॉट आउट होते ही सबके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई. खास तौर पर अपने बेटे को पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच में बल्लेबाजी करते देख रहे पूर्व क्रिकेटर और कोच अरविंद पुजारा और पुजारा की पत्नी पूजा काफी खुश दिखे.
पुजारा ने DRS से मिले इस जीवनदान का भरपुर फायदा उठाया और टेस्ट क्रिकेट में अपना 9वां और अपने होम ग्राउंड पर पहला शतक लगाया. पुजारा 124 रन की पारी खेल बेन स्टोक्स की गेंद पर आउट हुए.
देखें कैसा रहा रिएक्शन -