डु प्लेसिस ने SA की जीत के हीरो रहे फिलैंडर की तारीफों के पुल बांधे
नाटिघंम: दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 340 रन की जीत में मैन आफ द मैच बनने वाले वर्नोन फिलैंडर ‘दूसरा जैक कैलिस’ बनने की ओर बढ़ रहे हैं.
फिलैंडर बल्ले और गेंद दोनों से शानदार फॉर्म मे थे, जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने एक दिन पहले ही इस मैच में जीत हासिल कर ली.
उन्होंने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 54 और 42 रन की पारी खेली, इसके अलावा 10 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट हासिल किए, जिससे इंग्लैंड की पूरी टीम 474 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 133 रन पर सिमट गई जो ट्रेंट ब्रिज पर रनों के मामले में उनकी सबसे करारी हार थी.
संन्यास ले चुके दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी कैलिस शानदार ऑल राउंडर हैं, जिन्होंने 45 टेस्ट शतक जड़े हैं.
चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल करने के बाद डु प्लेसिस ने कहा, ‘‘वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा है, वह ‘नया जैक कैलिस’ बनने की ओर बढ़ रहा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह शानदार क्रिकेटर हैं. जब पिच पर मदद मिलती है तो वह शायद दुनिया में सबसे अच्छे हैं.’’