एक्सप्लोरर
Advertisement
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डु प्लेसिस इंटरनेशनल क्रिकेट में डिविलिर्स की वापसी चाहते हैं
हेड कोच मार्क बाउचर के डिविलियर्स की वापसी के बाद अब कप्तान फाफ डुप्लेसिस भी डिविलियर्स को टीम में वापस लाना चाहते हैं.
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने सोमवार को कहा कि अगले साल अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अपने स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की वापसी चाहते हैं. डु प्लेसिस ने कहा कि, ये बात हम दोनों के बीच तीन महीने पहले हो चुकी है. वहीं हाल ही में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कोच बनाए गए मार्क बाउचर भी डिविलियर्स की वापसी चाहते हैं.
MSL में बाउचर के जरिए कोच की गई टीम को मात देने के बाद डु प्लेसिस ने कहा कि हम इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज पर फोकस कर रहे हैं जिसकी शुरूआत 26 दिसंबर से होने वाली है. उन्होंने आगे कहा कि टेस्ट क्रिकेट अभी सबसे जरूरी है. लेकिन टी20 क्रिकेट एक अलग ही फॉर्मेट है.
डिविलियर्स इंटरनेशनल क्रिकेट से साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद रिटायर हो गए थे. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में उनकी वापसी शानदार हो सकती है क्योंकि वो शॉर्ट फॉर्मेट खेल में बेहतरीन खिलाड़ी रह चुके हैं.
बता दें कि इससे पहले टीम के पूर्व विकेटकीपर और हाल ही में टीम के हेड कोच बनाए गए मार्क बाउचर भी ये कहा चुके हैं कि वो डिविलियर्स से वापस आने के बारे में बात करेंगे.
डु प्लेसिस ने कहा कि वो दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम में हाल ही में हुए बदलाव को लेकर चिंता में हैं जिसे देखते हुए पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को क्रिकेट बोर्ड का डायेक्टर बनाया गया और बाउचर को टीम का हेड कोच. ऐसे में टीम में सुधार होना लगभग तय है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion