Dua Lipa: अहमदाबाद में ये किस सुपर सेलिब्रिटी की आमद की आहट ने बढ़ा दी वर्ल्ड कप फाइनल की गर्मी, मिलिए इस ब्रिटिश सिंगर से
Dua Lipa In WC 2023 Final: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फेमस ब्रिटिश सिंगर दुआ लीपा आ रही हैं. दुनियाभर में उनकी फैन फॉलोइंग है.
Dua Lipa In World Cup 2023 Final: टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के बाद से ही भारतीय क्रिकेट फैंस इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन जिन भारतीयों को क्रिकेट में इतनी रूचि नहीं है, उन्हें भी इस दिन का इंतजार होने लगा है. दरअसल, ये इंतजार वर्ल्ड कप फाइनल में परफॉर्मेंस देने आ रही दुआ लीपा के लिए है. लीपा के भारत आने की आहट के बाद से ही सोशल मीडिया पर वह ट्रेंड करने लगी है. उनकी एंट्री ने वर्ल्ड कप 2023 की सरगर्मी और बढ़ा दी है.
दुआ लीपा महज 28 साल की हैं लेकिन दुनियाभर में उनकी फैन फॉलोंइंग है. फुटबॉल जगत के बड़े टूर्नामेंट में भी वे ओपनिंग सेरेमनी में स्टेज संभाल चुकी है. यह पहली बार होगा जब वह किसी क्रिकेट इवेंट में परफॉर्मेंस देंगी.
14 साल की उम्र में यू-ट्यूब पर डालती थी सिंगिग वीडियो
दुआ लीपा एक अल्बेनियन मूल की ब्रिटिश सिंगर हैं. वह मॉडलिंग भी कर चुकी हैं और अपने गीतों को खुद लिखती भी हैं. लोग उनकी आवाज के कायल तो हैं ही, इसके साथ ही वह अपनी सुंदरता और अदाओं से भी कहर बरपाती हैं. बेहद कम उम्र में ही उन्होंने अपना म्यूजिकल करियर शुरू कर दिया था. 14 साल की उम्र में वह यू-ट्यूब पर गाने गाकर डालती रहती थीं. साल 2015 में दुआ को अपना पहला बड़ा ऑफर मिला. उन्हें वॉर्नर म्यूजिक ग्रुप ने साइन किया. बस इसके बाद दुआ ने मुड़कर नहीं देखा.
View this post on Instagram
करियर के शुरुआती सालों में ही दुनियाभर में छाई
दिसंबर 2016 में ही फैमस 'फेडर मैगजीन' ने उन पर एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज की थी. जनवरी 2017 में वह EBBA पीपुल्स चॉइस अवॉर्ड जीतने में कामयाब रही. साल 2017 में रिलीज हुए उनके सात गीतों वाले एक एलबम ने पूरी दुनियाभर में धूम मचा दी थी. साल 2018 में उन्हें दो ब्रिट अवॉर्ड्स भी मिले थे. यह अवॉर्ड उन्हें ब्रिटिश महिला एकल सिंगर और ब्रिटिश ब्रेकथ्रू एक्ट कैटेगरी में मिले थे.
View this post on Instagram
इतनी कम उम्र में दुआ लिपा को मिली इन कामयाबियों के पीछे उनकी मेहनत और लगन तो है ही, लेकिन इसके साथ ही बेहद छोटी उम्र में ही अपना लक्ष्य साफ कर लेना ही उनके बुलंदियों तक पहुंचने का मुख्य कारण बना है. महज 15 साल की उम्र में ही वह सिंगर बनने की ख्वाइश लिए अल्बेनिया के कोसोवो से लंदन आ गई थीं. अपने इस लक्ष्य को हासिल करने कि लिए उन्हें जो कुछ भी करना पड़ा, वह उन्होंने किया. उन्होंने लंदन आते ही सबसे पहले मॉडलिंग शुरू की और फिर धीरे-धीरे अपने सबसे बड़े टारगेट की ओर कदम बड़ा दिए.
यह भी पढ़ें...