Dubai Capitals vs MI Emirates, International League T20: इंटरनेशनल टी20 लीग के पहले ही मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गईं. शनिवार रात को दुबई कैपिटल्स (DC) और एमआई एमिरेट्स (MI) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. इस मैच में DC ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 133 रन बनाए थे. जवाब में MI की टीम 132 रन ही बना सकी. अंतिम 5 ओवर में MI को सिर्फ 33 रन बनाने थे, लेकिन पोलार्ड और पूरन भी जीत नहीं दिला सके.
एक समय MI की टीम जीत की दहलीज पर थी. आखिरी 15 गेंद में MI को जीत के लिए सिर्फ 16 रन बनाने थे, लेकिन फिर भी वे हार गए. कीरन पोलार्ड और अल्लाह गजनफर के सामने ओली स्टोन ने 19वें ओवर में सिर्फ एक रन दिया. इससे पहले 18वें ओवर में गुलबदीन नईब ने सिर्फ पांच रन दिए. आखिरी ओवर में एमआई को जीत के लिए 13 रन बनाने थे. बॉल दी गई 19 साल के फरहान खान को. फरहान ने इस ओवर में सिर्फ 11 रन दिए और एक रन से अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई.
निकोलस पूरन के अर्धशतक पर फिरा पानी
डीसी से मिले 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर मोहम्मद वसीम शून्य पर पवेलियन लौटे. फिर कुसल परेरा 12 और आंद्रे फ्लेचर 00 पर आउट हुए. टॉम बैंटन भी सिर्फ सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
एमआई ने 23 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे. फिर निकोलस पूरन और अकील हुसैन स्कोर को 100 के पार ले गए. पूरन ने 40 गेंद में 61 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 3 चौके और 4 छक्के निकले. वहीं अकील हुसैन ने दो छक्कों की मदद से 30 रनों की पारी खेली. कीरन पोलार्ड 15 गेंद में 16 रनों पर नाबाद लौटे. डीसी के लिए गुलबदीन नईब ने चार ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट झटके.
इससे पहले दुबई कैपिटल्स के लिए ब्रैंडन मैकमुलेन ने 58 और रोवमैन पॉवेल ने 25 रनों की पारी खेली. शाई होप 09, सिकंदर रजा 10, दसुन शनाका 13 और गुलबदीन नईब 02 रन बनाकर आउट हुए.