DG vs KSA Match Report: लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी में दुबई जाएंट्स ने कैंडी सैंप आर्मी को हरा दिया है. ऑरोन फिंच की कप्तानी वाली कैंडी सैंप आर्मी को 56 रनों से हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दुबई जाएंट्स ने 15 ओवर में 7 विकेट पर 190 रनों का विशाल स्कोर बनाया. दुबई जाएंट्स के लिए शॉन मार्श ने सबसे ज्यादा 27 गेंदों पर 53 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं, सौरभ तिवारी ने 20 गेंदों पर 47 रनों की तूफानी पारी खेली. जबकि आखिरी ओवरों में तिसारा परेरा ने 11 गेंदों पर 28 रन बना डाले.
कैंडी सैंप आर्मी के लिए टिनो बेस्ट सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. टिनो बेस्ट ने 3 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट झटके. क्रिस मोफू को 2 कामयाबी मिली. इसके अलावा जॉन रस जागेसर और राहुल शुक्ला ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
केविन ओ ब्रायन की तूफानी पारी, लेकिन बाकी...
दुबई जाएंट्स के 190 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कैंडी सैंप आर्मी की टीम 15 ओवर में 8 विकेट पर महज 134 रन बना सकी. इस तरह कैंडी सैंप आर्मी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. कैंडी सैंप आर्मी के लिए केविन ओ ब्रायन ने 24 गेंदों पर 52 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 6 छक्के लगाए. लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. कप्तान ऑरोन फिंच के अलावा नवीन स्टीवर्ट, जोनाथन फू, राहुल यादव और जेसल कारिया जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया.
ऐसा रहा दुबई जाएंट्स के गेंदबाजों का हाल
वहीं, दुबई जाएंट्स के गेंदबाजों की बात करें तो सचिथ पथिराना सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. सचिथ पथिराना ने 4 ओवर में 21 रन देकर विपक्षी टीम के 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा तिसारा परेरा ने 3 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. सैमुअल बद्री को 1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-